The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ipl 2025 jofra archer most expensive bowler rajasthan royals vs Sunrisers hyderbad

राजस्थान रॉयल्स ने जिस पर लगाए 12.5 करोड़, उसने ही डुबोयी लुटिया, बना सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 29 साल के जोफ्रा आर्चर के लिए IPL 2025 की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने इस सीजन के अपने पहले मैच में ही सबसे खराब रिकॉर्ड बना डाला. ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक किसी के नाम नहीं था.

Advertisement
ipl 2025 rajasthan royals jofra archer most expensive bowler
जोफ्रा आर्चर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे वो कभी नहीं याद रखना चाहेंगे. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
23 मार्च 2025 (Updated: 23 मार्च 2025, 09:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के दूसरे मैच की पहली पारी में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रनों का अंबार लगा. सनराइजर्स ने राजस्थान को 44 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा ऑर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए. इसके साथ ही वो IPL के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Jofra archer विकेट के लिए तरसे

इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 29 साल के जोफ्रा आर्चर के लिए IPL 2025 की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने इस सीजन के अपने पहले मैच में 4 ओवर में 76 रन दिए और वे एक अदद विकेट के लिए तरस गए. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जोफ्रा की लाइन लेंथ पहले पॉवरप्ले से ही बिगाड़ दी. शुरुआत ट्रेविस हेड ने की. उन्होंने जोफ्रा के पहले ओवर में 4 चौके और एक छक्का लगाते हुए कुल 23 रन बना दिए.

इसके बाद ईशान किशन ने भी आर्चर की गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जोफ्रा के तीसरे ओवर में किशन ने तीन छक्के लगाए. आर्चर के लिए आखिरी ओवर भी काफी महंगा साबित हुआ. उनके इस ओवर में पांच चौके पड़े. इसके अलावा उन्होंने एक कमर के ऊपर नो बॉल भी फेंका.

 Jofra archer इस लिस्ट में सबसे ऊपर

मीडिया रपटों के अनुसार, IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियन्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन अंत में बाजी मारी राजस्थान रॉयल्स ने. टीम ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया. लेकिन सीजन के पहले ही मैच में जोफ्रा IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ी बन गए.

यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई गेंदबाज अपने खाते में दर्ज नहीं कराना चाहेगा. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था. उन्होंने साल 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 73 रन दिए थे. इसके बाद बासिल थम्पी हैं, जिन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन दिए थे.

IPL इतिहास में अधिक रन देने वालों में यश दयाल का भी नाम है. उन्होंने साल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 4 ओवर में 69 रन दिए थे. इसी मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह ने यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर मैच अपनी टीम के नाम कराया था.

यह भी पढ़ें:किशन ने पहले राजस्थान के बॉलर्स को जमकर धोया, फिर कप्तान कमिंस को लेकर बड़ी बात कह दी!

242 रन बनाने के बाद भी 44 रनों से हार गई राजस्थान

बात अगर मैच की करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना डाले. लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे ईशान किशन ने IPL के करियर में पहली बार शतक जड़ा.

किशन ने 47 बॉल्स पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे. ईशान ने 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. ट्रेविस हेड ने भी ईशान का बखूबी साथ दिया. हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. महीश तीक्षणा ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए.

287 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जयसवाल एक रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन ने 37 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. वहीं, ध्रुव जुरेल ने  35 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. लेकिन दोनों की पारी नाकाफी साबित हुई और टीम 20 ओवर में 242 रन बना सकी. 

वीडियो: KKR को RCB ने दी मात, उनके ही पुराने प्लेयर फिल सॉल्ट बॉलर्स पर जमकर बरसे

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement