The Lallantop
Advertisement

'वास्तव में बूढ़ा...' वैभव सूर्यवंशी ने जब पैर छुआ तब कैसा लगा था? धोनी ने खुद बता दिया

Mahendra Singh Dhoni से ये सवाल किया गया कि वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी आकर आपका पैर छूते हैं तो कैसा महसूस होता है? इसका उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया है.

Advertisement
MS Dhoni, Vaibhav Suryavanshi, IPL
वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद धोनी का पैर छुआ था (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
25 मई 2025 (Published: 09:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings). IPL 2025 में टीम का अभियान आखिरकार खत्म हो गया. आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 83 रनों की दमदार जीत के साथ. मैच खत्म होने के बाद एक सवाल जो लोगों के मन में रहा वो ये कि क्या ये महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का आखिरी IPL मैच होने वाला है? इस सवाल का उत्तर खुद धोनी ने ही दिया है. साथ ही उन्होंने खुद को 'बूढ़ा' भी बता दिया है.

दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद धोनी ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बात की. इसी दौरान हर्षा भोगले ने उनसे सवाल किया कि जब वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी आकर आपका पैर छूते हैं तो कैसा महसूस होता है? इसके जवाब में धोनी बोले,

वास्तव में लगता है कि बूढ़ा हो गया हूं.

ये भी पढ़ें: 'मेरे पास 4-5 महीने...' धोनी होने वाले हैं रिटायर? CSK के आखिरी मैच के बाद पूरा प्लान बता दिया

धोनी ने इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ को लेकर एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया,

मैं बस में सबसे पीछे बैठता हूं. आंद्रे सिद्धार्थ मेरी बगल वाली सीट पर बैठते हैं. एक दिन  मैंने उससे पूछा कि आपकी उम्र क्या है? उन्होंने बताया कि वो मुझसे 25 साल छोटे हैं. उस दिन मुझे यकीन हुआ कि मैं वास्तव में बूढ़ा हो गया हूं. 

धोनी ने साथ ही रिटायरमेंट प्लान को लेकर कहा,

ये तब का तब देखेंगे. अभी मेरे पास ये डिसीजन लेने के लिए 4-5 महीने हैं. कोई हड़बड़ी नहीं है. मुझे अपनी बॉडी फिट रखनी होगी. आपको अपनी ओर से बेस्ट करने की कोशिश करनी होगी.

क्या शरीर साथ नहीं दे रहा?

इससे पहले, टॉस जीतने के बाद ब्रॉडकास्टर रवि शास्त्री के साथ बातचीत के दौरान धोनी ने कहा था, 

मेरा शरीर किसी तरह चल रहा है. हर साल नई चुनौतियां होती हैं. इसमें काफी मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है. ये मेरे करियर का लास्ट स्टेज है. जब मैं इंटरनेशनल क्र‍िकेट खेल रहा था तब ये समस्या नहीं थी.

बताते चलें कि धोनी के लिए ये सीजन उतना खास नहीं रहा. वह 14 मैच में 196 रन ही बना सके. इस दौरान उनका औसत 24.50 का रहा. 

वीडियो: IPL 2025: आखिरकार CSK की वापसी, धोनी ने पारी को संभाल जिताया मैच

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement