The Lallantop
Advertisement

'मेरे पास 4-5 महीने...' धोनी होने वाले हैं रिटायर? CSK के आखिरी मैच के बाद पूरा प्लान बता दिया

GT के ख‍िलाफ IPL 2025 के अंतिम मैच के बाद CSK के कप्तान MS Dhoni ने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ी बात कही है.

Advertisement
MS Dhoni, Mahendra Singh Dhoni, IPL 2025, Chennai Super Kings, Gujarat Titans, CSK vs GT
IPL 2025 में महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 196 रन ही बना सके. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
25 मई 2025 (Updated: 25 मई 2025, 09:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फिटनेस इस सीजन चर्चा का विषय रही है. कई प्लेयर्स इस पर सवाल खड़े चुके हैं. लेकिन, गुजरात टाइटंस (GT) के ख‍िलाफ इस सीजन के अंतिम मैच के बाद धोनी ने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ी बात कही है. धोनी IPL 2025 के सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं. 43 साल के प्लेयर के अनुसार, उनके पास अगले सीजन वापसी से पहले समय है कि वह ये तय करें कि उन्हें वापसी करनी है या नहीं.

धोनी ने क्या कहा?

GT के खिलाफ 83 रनों की जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने मैच को लेकर कहा,

ये जीत अच्छी है. मैं ये नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था. लेकिन, लोग अच्छी संख्या में पहुंचे थे. हमारे लिए ये सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है. लेकिन, आज का परफॉर्मेंस लगभग परफेक्ट था. इस सीजन हमने कैचिंग बहुत खराब की है. हालांकि, आज हमारी कैचिंग बहुत अच्छी थी.

वहीं, IPL के अगले सीजन में अपने फ्यूचर को लेकर धोनी ने बताया,

ये तब का तब देखेंगे. अभी मेरे पास ये डिसिजन लेने के लिए 4-5 महीने हैं. कोई हड़बड़ी नहीं है. मुझे अपनी बॉडी फिट रखनी होगी. आपको अपनी ओर से बेस्ट करने की कोशिश करनी होगी.

धोनी इस सीजन अच्छी फॉर्म में नहीं थे. वह 14 मैच में 196 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका औसत 24.50 का रहा है. ऐसे में परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने कहा,

अगर क्र‍िकेटर्स अपने परफॉर्मेंस के आधार पर रिटायरमेंट लेने लगे तो कई प्लेयर्स को 22 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेना पड़ेगा. सबसे जरूरी है ये देखना कि प्लेयर में कितनी भूख है. मैं अभी रांची वापस जाऊंगा. कुछ बाइक राइड्स एंजॉय करूंगा. मैं ये नहीं कह रहा कि मेरा हो गया. न ही ये कह रहा हूं कि मैं वापस आऊंगा ही. मेरे पास अभी ये फैसला लेने के लिए समय है. मैं पहले इस बारे में सोचूंगा फिर तय करूंगा कि क्या करना है.  

ये भी पढ़ें: 'आप अपने स्पॉट को...' सरफराज को ड्रॉप किए जाने कि असली वजह सुनील गावस्कर ने बताई

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए. ये इस सीजन टीम का हाईएस्ट टोटल है. इस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉन्वे ने पचासा जड़ा. जबकि उर्विल पटेल और आयुष म्हात्रे ने भी तेजतर्रार पारियां खेलीं. 231 रन के टारगेट को चेज करते हुए GT की शुरुआत खराब रही. टीम 147 रन ही बना सकी. इस दौरान ऑरेंज कैप होल्डर साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. CSK की ओर से नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने 3-3 विकेट चटकाए.

वीडियो: IPL 2025: इन स्टेडियम में खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement