The Lallantop
Advertisement

साई सुदर्शन को मिली ऑरेंज कैप, लेकिन बीच मैच में ही क्यों उतारनी पड़ गई?

Sai Sudharshan ने अपने बेहतरीन फॉर्म को IPL 2025 में भी बरकरार रखा है. LSG के खिलाफ मैच में सुदर्शन ने मैच में 56 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया.

Advertisement
IPL, IPL 2025, Sai Sudharsan
साई सुदर्शन को LSG के खिलाफ ऑरेंज कैप मिली थी (फोटो: PTI/X)
pic
रविराज भारद्वाज
12 अप्रैल 2025 (Published: 10:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साई सुदर्शन (Sai Sudharshan). कमाल के क्रिकेटर. सुदर्शन ने अपने बेहतरीन फॉर्म को IPL 2025 में भी बरकरार रखा है. LSG के खिलाफ 12 अप्रैल को खेले गए मैच में भी सुदर्शन ने बेहतरीन पारी खेली. सुदर्शन ने मैच में 56 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्हें ये कैप वापस करनी पड़ गई.

दरअसल, LSG vs GT मैच से पहले साई सुदर्शन और निकोलस पूरन के बीच ऑरेंज कैप की रेस चल रही थी. पूरन 288 रन के साथ लिस्ट में नंबर-1 पर थे, जबकि सुदर्शन 273 रनों के साथ नंबर-2 पर. बारी पहले सुदर्शन के बैटिंग की आई और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. शानदार फॉर्म में चल रहे सुदर्शन ने मैच में 37 बॉल्स पर 56 रनों की अच्छी पारी खेली. इनिंग खत्म होने के बाद वो इस लिस्ट में टॉप पर आ गए. उनके नाम 6 मैच में 54.83 की औसत से 329 रन हो गए. ऐसे में उन्हें इनिंग ब्रेक के दौरान ऑरेंज कैप दिया.

पूरन ने क्या कहा?

अब बारी आई निकोलस पूरन की. वो कहां ही मौका चूकने वाले थे. पूरन ने आते ही गुजरात के बॉलर्स की धुनाई शुरू कर दी. आउट होने से पहले पूरन ने 34 बॉल्स पर 61 रन कूट दिए. 6 मैच के बाद पूरन के नाम 69.80 की औसत से कुल 349 रन हो गए.  ऐसे में फिर से उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया. मैच के बाद पूरन ने कहा,

जब गेंद बल्ले के बीचों-बीच लगती है तो कई बार मैं खुद हैरान हो जाता हूं. ये समझने की बात होती है कि किस बॉलर को टारगेट करना है. कई बार ईगो को साइड में रखना पड़ता है. मेरे लिए बात छक्के मारने की नहीं है, बल्कि इस बात की है कि मैं अपनी पारी को कैसे बिल्ड करता हूं. नंबर 3 पर बैटिंग का मौका मिलता है, तो कभी-कभी गेम बनाना पड़ता है और कभी-कभी उसे संभालना भी पड़ता है. 

पूरन इसके बाद हंसते हुए कहते हैं,

अगर मैं सब कुछ यहां बता दूं, तो बाकी लोग मेरे गेम को रीड कर लेंगे. 

बात मैच की करें तो गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे. जिसे लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

वीडियो: IPL 2025: 'CSK की कप्तानी धोनी...' सौरव गांगुली ने पहले ही सब बता दिया था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement