The Lallantop
Advertisement

अर्शदीप सिंह ने MI के प्लान पर फेरा पानी, सूर्या का 'मैं हूं न' भी काम नहीं आया!

MI का प्लान बहुत क्लियर था. पिछले मैच की तरह इस बार भी अंतिम दो ओवर में 45 से ज्यादा रन बनाना. लेकिन, यहां लास्ट ओवर करने आए अर्शदीप सिंह. इस ओवर में अर्शदीप ने न केवल MI के प्लान पर पानी फेरा. बल्कि, MI को डबल झटका भी दिया.

Advertisement
Arshdeep Singh, MI, PBKS, Mumbai Indians, Punjab Kings, IPL 2025, Suryakumar Yadav, Naman Dhir
अर्शदीप सिंह ने MI के ख‍िलाफ 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
26 मई 2025 (Updated: 26 मई 2025, 12:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का सेकेंड लास्ट लीग मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बहुत अहम है. कारण कि इस मैच में जीत टॉप 2 में जगह पक्की कर देगी. टॉस जीतकर PBKS ने बॉलिंग चुनी तो उनका लक्ष्य केवल एक था. MI को 200 के अंदर रोकना. सब कुछ प्लान के हिसाब से जा भी रहा था. लेकिन, 18वें ओवर की लास्ट बॉल पर नेहाल वढेरा ने इन फॉर्म सूर्यकुमार यादव का कैच 45 रन पर छोड़ दिया. फिर क्या था. 19वें ओवर में नमन धीर और सूर्यकुमार ने विजयकुमार वैशाख की जमकर कुटाई की. ओवर में 23 रन जोड़ दिए. MI का प्लान बहुत क्लियर था. पिछले मैच की तरह इस बार भी अंतिम दो ओवर में 45 से ज्यादा रन बनाना. लेकिन, यहां लास्ट ओवर करने आए अर्शदीप सिंह. इस ओवर में अर्शदीप ने न केवल MI के प्लान पर पानी फेरा. बल्कि, MI को डबल झटका भी दिया.

ये भी पढ़ें : 'कैप्टन कूल' धोनी के भविष्य पर गरमागरम बहस, आकाश चोपड़ा, संजय बांगर से भिड़ गए सुरेश रैना और आरपी सिंह

लास्ट ओवर में क्या हुआ?

19 ओवर के बाद MI के 5 विकेट पर 181 रन हो गए थे. सूर्यकुमार यादव 55 और नमन धीर 20 रन पर बैटिंग कर रहे थे. लास्ट ओवर अर्शदीप सिंह डालने आए. उन्होंने पहली बॉल पर नमन धीर को फंसा लिया. हालांकि, अगली ही बॉल पर मिचेल सैंटनर ने सूर्या को स्ट्राइक दे दी. लेकिन, अर्शदीप ने अगली दो बॉल बिल्कुल जड़ में डाली. उनके सटीक यॉर्कर का सूर्या के पास कोई जवाब नहीं था. 

नतीजा ये हुआ कि दोनों ही बॉल डॉट रहीं. सूर्या ने डगआउट की ओर इशारा किया मैं हूं ना. लेकिन, अर्शदीप का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उन्होंने अगली बॉल फिर यॉर्कर डाली. इस बार सूर्या ने खोदकर कवर्स पर डबल लिया. स्ट्राइक फिर उनके पास थी. उन्हें उम्मीद थी कि वो अपना सूपला शॉट लगाएंगे और लास्ट बॉल पर तो जरूर बाउंड्री बटोर लेंगे. लेकिन, फिर वो लास्ट बॉल टच नहीं कर सके. बॉल सीधे उनके पैड्स पर जा लगी. और अंपायर ने उंगलियां खड़ी कर दीं. सूर्या ने रिव्यू का सहारा लिया. लेकिन अंपायर कॉल ने उनकी और MI की पारी का अंत कर दिया.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, MI ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 184 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. उन्होंने इसके लिए 39 बॉल्स लिए. उनके अलावा कोई भी बैटर 30 रन भी नहीं बना सका. रेयान ने 27 और हार्द‍िक ने 24 रन बनाए. PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह और मार्को जेन्सन ने दो-दो विकेट चटकाए.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement