The Lallantop
Advertisement

IPL में कोई इंडियन ये ना कर सका, सूर्या ने इतनी तेजी से बना दिया ये रिकॉर्ड

IPL 2025 में MI के स्टार बैटर Suryakumar Yadav शानदार फॉर्म में हैं. इस सीजन 10 मैच में उन्होंने 427 रन बना लिए हैं. LSG के खिलाफ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब तक कोई इंडियन इतनी तेजी से ये आंकड़ा नहीं छू सका है.

Advertisement
Suryakumar Yadav, IPL 2025, LSG vs MI, Mumbai Indians, Lucknow Super Giants
LSG के ख‍िलाफ सूर्यकुमार यादव ने 28 बॉल्स पर 54 रन बनाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
27 अप्रैल 2025 (Published: 08:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया में Mr. 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. इस सीजन 10 मैच में उन्होंने 427 रन बना लिए हैं. और ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली है. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उन्होंने एक और अचीवमेंट अपने नाम किया. वह IPL में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाले इंडियन बैटर बन गए. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव ने 28 बॉल्स में 54 रन्स की इनिंग खेली. यह उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी है.

सबसे तेज 4000 रन

सूर्यकुमार यादव ने 2012 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ही डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में चले गए थे. 2018 में वह वापस MI का हिस्सा बने. तब से वह इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने IPL में 4000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ 2714 बॉल्स लीं. इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था. राहुल ने 2820 बॉल्स में ये कारनामा किया था. वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर हैं. उनके आगे एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल हैं. दोनों ने ये कारनामा सिर्फ 2658 बॉल्स में किया था. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने एक और माइलस्टोन अचीव किया. उन्होंने IPL में 150 छक्के भी पूरे कर लिए. रवि बिश्नोई के खिलाफ उन्होंने छक्का जड़कर ये किया.  

IPL ने ऑफिशि‍यल X हैंडल पर लिखा,

द स्काई इज लिमिटलेस 

ये भी पढ़ें : 'IPL के सबसे बड़े फ्रॉड...' KKR के ख‍िलाफ फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर गंदा ट्रोल हो गए मैक्सवेल

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो LSG ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. MI ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन्स बनाए. इस दौरान रेयान रिकल्टन और सूर्यकुमार ने धुआंधार बैटिंग की. रेयान ने 32 बॉल्स में 6 चौके और 4 छक्के के दम पर 215 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार ने 28 बॉल्स में 4 चौके और इतने ही छक्के के साथ 54 रन बनाए. LSG की ओर से इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया. 

वीडियो: KKR के ख‍िलाफ फ्लॉप हुए, अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने मैक्सवेल को सुना दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement