The Lallantop
Advertisement

DC को कूटकर प्लेऑफ में पहुंची MI, ये जलवे देखकर RCB, GT और PBKS वालों के गले सूख गए होंगे!

IPL 2025 के 64वें या यूं कहें वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले में MI ने DC को 59 रनों से रौंदकर प्लेऑफ में जगह बना ली. यानी MI प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई.

Advertisement
hardik pandya, faf duplessis, mi vs dc, mumbai indians, delhi capitals, Jasprit Bumrah, Suryakumar Yadav, Mitchell Santner
MI ने DC को 59 रनों से रौंदकर प्लेऑफ में जगह बनाई. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 12:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के 64वें या यूं कहें वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले में MI ने DC को 59 रनों से रौंदकर प्लेऑफ में जगह बना ली. यानी MI प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई. इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. अब 5 बार की चैंपियन टीम की इस जीत ने उनकी टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी.

बैटिंग में सूर्या का वन मैन शो 

बारिश के कारण मुंबई की पिच पर बैटिंग काफी मुश्किल थी. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने जैसी बैटिंग की. वो देखने लायक थी. उन्होंने शुरुआत में बहुत संभलकर खेला. और अंत के दो ओवर में खूब कूटा. 43 बॉल्स की पारी में सूर्या ने नाबाद 73 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्हें नमन धीर का भी पूरा साथ मिला. जिन्होंने सिर्फ 8 बॉल्स में 24 रन जड़ दिए. 

18 ओवर में MI का स्कोर 132 रन था. लेकिन, अंत में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने धुआंधार बैटिंग कर मैच का रुख पलट दिया. 19वें ओवर में दोनों ने मिलकर 27 रन लूटे. इस दौरान नमन धीर ने मुकेश कुमार के ख‍िलाफ दो छक्के और दो चौके जड़े. जबकि सूर्या ने एक छक्का लगाया. वहीं, अंतिम ओवर में दुष्मंता चमीरा के ख‍िलाफ सूर्या ने 21 रन लूटे. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और इतने ही चौके लगाए. मैच का पूरा मोमेंटम यहीं बदल गया. इसके बाद बचा खुचा काम MI के बॉलर्स ने कर दिया.  

ये भी पढ़ें : डुप्लेसिस के टॉस जीतते ही रवि शास्त्री ने क्या पूछ लिया जो सबको चौंका गया?

बॉलिंग में चमके सैंटनर-बुमराह

MI की इस जीत में वैसे तो पूरी टीम का योगदान रहा. लेकिन, बॉलिंग में इस जीत के दो नायक रहे. मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह. सैंटनर ने जहां 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं जसप्रीत बुमराह को भी 3.2 ओवर में 12 रन देकर उतनी ही सफलता मिली. DC की बात करें तो, बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर उनका कोई भी बैटर नहीं चल सका. टीम की ओर से समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. DC को इस करो या मरो के मैच में कैप्टन अक्षर पटेल का बीमार पड़ना बुरी तरह से खल गया. नतीजतन, MI ने 59 रन के बड़े अंतर से ये मैच अपने नाम कर लिया. अब MI का अंतिम मैच PBKS से है.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement