The Lallantop
Advertisement

पत्रकार का दावा- 'ऋषभ पंत को निकालेगी LSG', कप्तान ने कायदे से सुना दिया

IPL 2025 में Rishabh Pant अब तक 12 मैच में वह सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं. LSG ने उन्हें इस सीजन 27 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था. उनके भविष्य पर बात करने पर वह भड़क गए हैं.

Advertisement
Rishabh Pant, IPL 2025, Sanjeev Goenka, SRH, Sunrisers Hyderabad, Lucknow Super Giants
IPL 2025 में ऋषभ पंत अब तक 12 मैच में 135 रन ही बना सके हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
22 मई 2025 (Published: 11:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए बहुत निराशाजनक रहा है. अब तक 12 मैच में वह सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका औसत 12.27 का रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ की रेस से पहले से ही बाहर है. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत की हो रही है. क्योंकि LSG ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा था. इस बीच अब एक जर्नलिस्ट ने LSG में उनके भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया. इस पर ऋषभ पंत ने X पर उन्हें गंदा सुना दिया है.

क्या है मामला? 

SRH के खिलाफ करो या मरो के मैच में ऋषभ पंत सिर्फ 7 रन बना सके थे. इसके बाद टीम के ऑनर संजीव गोयनका का रिएक्शन काफी वायरल हुआ था. पंत के आउट होते स्टैंड के बाहर खड़े संजीव गुस्से में स्टैंड के अंदर जाते दिखे थे. इससे पहले भी एक बार उन्हें पंत से गंभीर बातचीत करते देखा गया था. अब LSG के दो मुकाबले बचे हैं. हालांकि, उससे पहले 22 मई को एक जर्नलिस्ट ने X पर पोस्ट किया, 

ब्रेकिंग न्यूज़: LSG IPL 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज कर सकता है. LSG प्रबंधन को लगता है कि 27 करोड़ बहुत ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें : DC को कूटकर प्लेऑफ में पहुंची MI, ये जलवे देखकर RCB, GT और PBKS वालों के गले सूख गए होंगे!

पंत को ये पोस्ट पसंद नहीं आया. उन्होंने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा, 

मुझे पता है फेक न्यूज ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है. लेकिन, हमें इसे आधार नहीं बनाना चाहिए. एजेंडा से प्रेरित फेक न्यूज की जगह क्रेडिबल न्यूज से सबको फायदा होगा. धन्यवाद. आइए हम सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करें, उसके प्रति जिम्मेदार और समझदार बनें.    

गोयनका ने जताई थी निराशा

SRH से हार के बाद टीम के ऑनर संजीव गोयनका ने X पर पोस्ट किया था,

इस सीजन का दूसरा हाफ बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है. लेकिन, इसमें बहुत कुछ है जिससे हिम्मत मिलती है. जोश, एफर्ट और मोमेंट ऑफ एक्सीलेंस हमें आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ देते हैं. दो गेम बचे हैं. आइए गर्व के साथ खेलें और जीत के साथ इसे खत्म करें. #LSGvsSRH

LSG के ऑनर संजीव गोयनका को इस सीजन फ्रैंचाइजी से बहुत उम्मीद थी. क्योंकि इस सीजन ऑक्शन में उन्होंने मार्की प्लेयर ऋषभ पंत के अलावा कई दिग्गजों को टीम में जोड़ा था. इनमें एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, डेविड मिलर समेत कई लोग शामिल थे. लेकिन, इसके बावजूद टीम टॉप 4 में जगह नहीं बना सकी. टीम 27 मई को RCB से भिड़ेगी. 

वीडियो: IPL दोबारा शुरु लेकिन भारत छोड़ गए खिलाड़ियों का क्या? BCCI ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement