The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 KKR vs PBKS Priyansh Arya and Prabhsimran Singh batting ricky ponting coach

प्रियांश ने KKR के बॉलर्स को जमकर धोया, फिर कोच पॉन्टिंग का पूरा प्लान बता दिया!

KKR के खिलाफ PBKS के ओपनर्स छा गए. Prabhsimran ने 49 बॉल्स में 83 रन बनाए. जबकि Priyansh ने 35 बॉल्स में 69 रन बना दिए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन्स की पार्टनरशिप की.

Advertisement
Priyansh Arya, Prabhsimran Singh, KKR, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings, IPL 2025
प्रियांश और प्रभसिमरन ने KKR के ख‍िलाफ पहले विकेट के लिए 120 रन्स की पार्टनरशिप की. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
26 अप्रैल 2025 (Published: 12:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ धुआंधार बैटिंग की. प्रभसिमरन ने 49 बॉल्स में 83 रन बनाए. जबकि प्रियांश ने 35 बॉल्स में 69 रन बना दिए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन्स की पार्टनरशिप की. इस दौरान प्रियांश ने 8 चौके और 4 छक्के जड़ दिए. प्रभसिमरन ने 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए.

पॉन्टिंग की जमकर तारीफ की

पहली पारी के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान प्रियांश ने कोच रिकी पॉन्टिंग की खूब तारीफ की. प्रियांश ने कहा,

हमारा टोटल बहुत अच्छा है. क्योंकि यहां का विकेट थोड़ा स्लो है. रिकी सर ने हमें कहा था कि 6 ओवर के बाद स्ट्राइक रोटेट करते रहना और लंबी पार्टनरशिप करना. प्रभसिमरन के साथ बैटिंग करना मुझे बहुत पसंद है. 

वहीं, पॉन्टिंग को लेकर प्रियांश ने कहा,

वह मुझे बताते हैं कि‍ कौन से बॉलर पर अटैक करना है. मैं कौन से शॉट्स खेल सकता हूं. वह मुझे कॉन्फ‍िडेन्स देते हैं कि मुझमें क्षमता है. वह हमेशा पॉजिटिव बातें ही करते हैं.

ये भी पढ़ें : 'तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता...' रोहित शर्मा ने अब्दुल समद से ये बात क्यों कह दी?

फैन्स को भी खूब मजा आया

फैन्स ने भी दोनों ओपनर्स की बैटिंग की खूब तारीफ की. सोशल मीडिया पर दोनों खूब छाए रहे. एक यूजर ने लिखा, 

प्रभसिमरन सिंह 83 ताबड़तोड़ और प्रियांश आर्य ने गर्दा उड़ा दिया. ये पंजाब किंग्स है.   

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 

पंजाब किंग्स क्या जबरदस्त शुरुआत है. ओपनिंग पार्टनरशिप प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने की ताबड़तोड़ बैटिंग.

PBKS की फॉर्म शानदार

बात मैच की करें तो ईडन गार्डेंस में KKR के सामने पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन जड़ दिए. जवाब में KKR ने 1 ओवर में 7 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश के कारण मैच रुक गया. बारिश काफी देर तक रुकी नहीं. ऐसे में मैच का नतीजा नहीं निकल पाया और दोनों टीम्स को एक-एक पॉइंट दिए गए. PBKS की बात करें तो टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. कोच रिकी पॉन्टिंग का अग्रेसिव अप्रोच भी टीम के काफी काम आ रहा है. टीम ने अब तक 9 में से 5 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. 

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement