The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 KKR Robin Uthappa makes big claims about Shreyas Iyer leaving KKR

'KKR में खुश नहीं थे', श्रेयस अय्यर पर बड़ा खुलासा कर गए उथप्पा

Shreyas Iyer ने पिछले साल KKR को अपनी अगुवाई में चैंपियन बनाया था. लेकिन वो इस फ्रेंचाइजी में खुश नहीं थे. क्योंकि उन्हें वो क्रेडिट नहीं मिला जिसके वो हकदार थे. ये खुलासा किया है KKR के ही पूर्व क्रिकेटर Robin Uthappa.

Advertisement
Shreyas Iyer, Preity Zinta, IPL 2025, Robin Uthappa, MI vs PBKS, PBKS, MI, RCB, GT, Punjab Kings
श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान तीन टीम को IPL के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
27 मई 2025 (Published: 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब किंग्स (PBKS) 11 साल बाद लीग स्टेज में टॉप 2 में आने में कामयाब हुई है. इसका सबसे ज्यादा श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो हैं टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer). श्रेयस ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपनी अगुवाई में चैंपियन बनाया था. 

साथ ही श्रेयस के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है. वो तीन टीमों को प्लेऑफ और खासकर टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बन गए हैं. उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC), 2024 में KKR और अब 2025 में PBKS के लिए ये कारनामा किया. हालांकि, KKR के पूर्व प्लेयर रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

उथप्पा ने क्या कहा?

रॉबिन उथप्पा के अनुसार श्रेयस अय्यर को KKR के चैंपियन बनने के बावजूद वो श्रेय नहीं मिला था जिसके वो हकदार थे. वो उस फ्रेंचाइजी में खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने इस साल टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया. JioHotstar पर बातचीत के दौरान रॉबिन ने कहा, 

श्रेयस हमेशा एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं. आपने हमेशा महसूस किया होगा कि KKR के इतना अच्छा करने के बावजूद श्रेयस को बहुत कम सराहना मिली. इसलिए उन्होंने अब एक ऐसी टीम के लिए वो किया है जिसने अब तक IPL में कुछ खास नहीं किया है. ये उनकी लीडरशिप के बारे में बहुत कुछ दर्शाता है.

उथप्पा ने PBKS के इस सीजन प्रदर्शन को लेकर कहा, 

आप चाहते हो कि टूर्नामेंट में मोमेंटम सही समय पर आएं. खासकर प्लेऑफ में जाने से पहले आप यही चाहते हो. पंजाब ने इस सीजन अच्छी शुरुआत की. लीग स्टेज के दूसरे हाफ में थोड़ा गड़बड़ाए, लेकिन अंत में प्लेऑफ से पहले एक बार फिर लय में आ गए. 

ये भी पढ़ें : प्रियांश और इंगलिस ने PBKS को टॉप पर पहुंचाया, MI को खेलना होगा एलिमिनेटर

इसके साथ ही उथप्पा ने कहा कि अर्शदीप सिंह ने इस सीजन उतना खास परफॉर्मेंस अब तक नहीं किया है. इससे ये साफ है कि अभी उनका बेस्ट आना बाकी है. रॉबिन ने कहा, 

ये अलग बात है कि प्लेऑफ में उनके एक-दो प्लेयर नेशनल ड्यूटी के कारण नहीं होंगे. लेकिन, उनकी बैटिंग लाइनअप इसके बावजूद काफी सॉलिड लगती है. मेरे हिसाब से, अर्शदीप ने अब तक उतना कुछ खास नहीं किया है. यानी अभी उनका बेस्ट आना बाकी है. और ये प्लेऑफ में आए तो क्या ही कहने.

क्वालिफायर 1 घर पर खेलेगी PBKS

PBKS ने लीग स्टेज के अपने अंतिम मैच में MI को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पोजिशन हासिल कर लिया. इसी के साथ ये तय हो गया है कि वह क्वालिफायर 1 में अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में खेलेंगे. अब उनके सामने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती होगी या गुजरात टाइटंस की ये 27 मई को RCB और LSG के बीच मुकाबले से तय हो जाएगा.
 

वीडियो: IPL 2025: पैट कमिंस-ईशान किशन ने कैसे बढ़ा दी RCB की मुश्किलें? पंजाब खुश

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement