The Lallantop
Advertisement

प्रियांश और इंगलिस ने PBKS को टॉप पर पहुंचाया, MI को खेलना होगा एलिमिनेटर

PBKS ने MI को हराकर IPL 2025 के टॉप 2 में जगह बना ली है. 2014 के बाद पहली बार PBKS प्लेऑफ में पहुंची है. और फिर वो टॉप पर ही होगी. यानी इससे ये तय हो गया है कि PBKS की टीम क्वालिफायर 1 खेलेगी.

Advertisement
Priyansh Arya, Josh Inglis, Mumbai Indians, Punjab Kings, MI vs PBKS, IPL 2025
MI के ख‍िलाफ प्र‍ियांश आर्य और जोश इंगलिस ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
26 मई 2025 (Published: 02:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के सेकेंड लास्ट लीग मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराकर टॉप 2 में जगह बना ली है. 2014 के बाद पहली बार PBKS प्लेऑफ में पहुंची है. और फिर वो टॉप पर ही होगी. यानी इससे ये तय हो गया है कि PBKS की टीम क्वालिफायर 1 खेलेगी. अब उनके सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की चुनौती होगी. या गुजरात टाइटंस (GT) की ये RCB और LSG के बीच अंतिम लीग स्टेज मैच से तय हो जाएगा. वहीं, दूसरी ओर MI की इस हार ने तय कर दिया है कि पांच बार की चैंपियन टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो और मुकाबले खेलने होंगे. और ये दोनों ही मैच नॉकआउट होंगे.  

प्रियांश और इंगलिस ने एकतरफा किया मैच

MI ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए. PBKS के सामने 185 रन का टारगेट था. लेकिन, ओपनर प्रियांश आर्य और जोश इंगलिस ने इसे कभी पहुंच से बाहर नहीं होने दिया. बुमराह ने 5वें ओवर में ही प्रभसिमरन को फंसा लिया था. लेकिन इसके बावजूद इंगलिस और प्रियांश ने रन रेट को नहीं घटने दिया. प्रियांश ने 35 बॉल्स पर 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि इंगलिस ने 42 बॉल्स पर 9 चौके और 3 छक्के के दम पर 73 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 बॉल्स पर 109 रन की पार्टनरशिप की. जिससे मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया.  

ये भी पढ़ें : IPL 2025 के सबसे दिलचस्प मैच के लिए टॉप टीमों का पूरा हिसाब-किताब

अर्शदीप ने बदला था मोमेंटम

हालांकि, मैच का मोमेंटम MI की बैटिंग के दौरान लास्ट ओवर में ही बदल गया था. जब अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. 19 ओवर के बाद MI के 5 विकेट पर 181 रन हो गए थे. सूर्यकुमार यादव 55 और नमन धीर 20 रन पर बैटिंग कर रहे थे. लास्ट ओवर अर्शदीप सिंह डालने आए. उन्होंने पहली बॉल पर नमन धीर को फंसा लिया. मिचेल सैंटनर ने अगली बॉल पर सूर्या को स्ट्राइक दे दी. लेकिन, अर्शदीप ने अगली दो बॉल डॉट डाल दी. अर्शदीप की यॉर्कर बॉल्स का सूर्या के पास कोई जवाब नहीं था. पांचवीं बॉल फिर अर्शदीप ने जड़ में डाली. इस बार सूर्या ने खोदकर शॉट निकाला और दो रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रख ली. लेकिन, लास्ट बॉल पर अर्शदीप ने फिर यॉर्कर की और सूर्या को विकेट के सामने फंसा लिया. वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, MI ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 184 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. उन्होंने इसके लिए 39 बॉल्स लिए. उनके अलावा कोई भी बैटर 30 रन भी नहीं बना सका.
वहीं, 185 रन के टारगेट को चेज करते हुए PBKS ने 3 विकेट पर 187 रन बना लिए. PBKS की ओर से प्रियांश आर्य ने 62 और जोश इंगलिस ने 73 रन बनाए. MI के लिए बुमराह को छोड़कर कोई भी बॉलर कुछ खास नहीं कर सका. 

वीडियो: IPL दोबारा शुरु लेकिन भारत छोड़ गए खिलाड़ियों का क्या? BCCI ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement