The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Jonny Bairstow to get crores for joining MI for playoffs

जॉनी बेयरस्टो होंगे मालामाल, 2-3 मैचों के लिए MI देगी करोड़ों रुपये!

MI के 3 प्लेयर्स Will Jacks, Ryan Rickleton और Corbin Bosch नेशनल ड्यूटी के कारण स्वदेश लौट जाएंगे. उनके बदले टीम ने 3 प्लेयर्स को प्लेऑफ में बतौर रिप्लेसमेंट लाने की तैयारी कर ली है. इनमें सबसे ज्यादा फायदा Jonny Bairstow को होने वाला है.

Advertisement
Jonny Bairstow, IPL 2025, Cricket News, English Cricketer, Will Jacks, Ryan Rickleton, Corbin Bosch, Charith Asalanka, Richard Gleeson
जॉनी बेयरस्टो को प्लेऑफ के लिए MI ने 5.25 करोड़ रुपये में जोड़ा. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
20 मई 2025 (Published: 08:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL 2025 के प्लेऑफ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. 26 मई को लीग स्टेज के अंतिम मैच के बाद MI के 3 प्लेयर्स विल जैक्स (Will Jacks), रेयान रिकल्टन (Ryan Rickleton) और कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) नेशनल ड्यूटी के कारण स्वदेश लौट जाएंगे. उनके बदले टीम ने 3 प्लेयर्स को प्लेऑफ में बतौर रिप्लेसमेंट लाने की तैयारी कर ली है. हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा फायदा विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में आने वाले जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को होने वाला है.

क्या है मामला?

IPL 2025 अब लीग स्टेज के अंतिम चरण में है. तीन टीम पहले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी हैं. और 5 टीमें इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. यानी अब एक स्पॉट के लिए दो टीमें ही दौड़ में हैं. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC). 21 मई को दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी टीम आगे जाएगी. लेकिन, MI प्लेऑफ को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. इसलिए उन्होंने जैक्स की जगह बेयरस्टो, रिकल्टन की जगह रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) और बॉश की जगह चरिथ असालंका (Charith Asalanka) को टीम के साथ जोड़ा है. इन रिप्लेसमेंट्स में सबसे ज्यादा फायदा जॉनी बेयरस्टो को होने वाला है. जिन्हें सिर्फ 2-3 मैचों के लिए 5.25 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. वहीं ग्लीसन को एक करोड़ और असालंका को MI 75 लाख रुपये में जोड़ने वाली है.

ये भी पढ़ें : दिग्वेश राठी सस्पेंड, अभिषेक शर्मा को भी मिली सजा, दोनों में हुई थी भिड़ंत 

क्यों बनी ऐसी स्थ‍िति?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. पहले तय कार्यक्रम के अनुसार फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना था. लेकिन, अब नए शेड्यूल के अनुसार, 29 मई को पहला क्वालिफायर, जबकि 3 जून को फाइनल खेला जाना है. अब क्योंकि पहले से कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट 25 मई के बाद शेड्यूल्ड थे, इसलिए प्लेयर्स अब नेशनल ड्यूटी पर लौट रहे हैं. इंटरनेशनल शेड्यूल की बात करें तो, वेस्टइंडीज को पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.

वीडियो: IPL दोबारा शुरु लेकिन भारत छोड़ गए खिलाड़ियों का क्या? BCCI ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement