The Lallantop
Advertisement

दिग्वेश राठी सस्पेंड, अभिषेक शर्मा को भी मिली सजा, दोनों में हुई थी भिड़ंत

IPL 2025: SRH के बैटर Abhishek Sharma से भिड़ने वाले LSG के स्पिनर Digvesh Rathi को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले उनको दो डिमेरिट पॉइंट दिए गए थे. वहीं इस भिड़ंत के लिए अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
Digvesh rathi abhishek sharma lsg srh mi gt
दिग्वेश राठी को सस्पेंड कर दिया गया है. (BCCI)
pic
आनंद कुमार
20 मई 2025 (Updated: 20 मई 2025, 12:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. 19 मई को दिग्वेश SRH के ओपनर बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से भिड़ गए थे. इस भिड़ंत के बाद उनको डिमेरिट पॉइंट दिया गया था. कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक ज्यादा डिमेरिट पॉइंट हासिल करने के चलते LSG के स्पिनर पर ये एक्शन लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल प्रशासन ने बताया कि दिग्वेश ने इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत तीसरी बार लेवल 1 का उल्लंघन किया है. इसके लिए उनको दो डिमेरिट पॉइंट मिले. इसके पहले से ही उन्हें तीन डिमेरिट पॉइंट मिल चुके थे. 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट पॉइंट और 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट पॉइंट.

 इस सीजन में दिग्वेश के खाते में पांच डिमेरिट पॉइंट हो गए, जिसके चलते उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है. दिग्वेश अब 22 मई को होने वाले LSG के अगले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन में मैच रेफरी का डिसीजन अंतिम और बाध्यकारी होता है.  

दिग्वेश राठी से भिड़ंत को लेकर अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. अभिषेक ने इस सेशन में पहली बार कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया था. 

ये भी पढ़ें - अभिषेक से भिड़े दिग्वेश! SRH के बैटर को आउट करने के बाद 'दिल्ली के लड़के' ने फिर दिखाया एग्रेशन

क्या है मामला?

दरअसल, 206 रनों के टारगेट को चेज करते हुए अभ‍िषेक शर्मा ने SRH को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. अभ‍िषेक ने सिर्फ 20 बॉल्स में 59 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े. 7वें ओवर में रवि बिश्नोई के ख‍िलाफ उन्होंने लगातार 4 छक्के जड़े. 8वां ओवर डालने दिग्वेश आए. 

अभ‍िषेक ने उनके ख‍िलाफ भी बड़ा शॉट लगाने की कोश‍िश की. लेकिन, इनसाइड आउट शॉट खेलते हुए वह सीधा शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे. अभ‍िषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश ने हाथ दिखाकर पवेलियन जाने का इशारा किया. उनका ये एनिमेटेड सेलिब्रेशन अभ‍िषेक को पसंद नहीं आया. उन्होंने जब इस पर आपत्त‍ि जताई. दिग्वेश ग्राउंड पर ही उनसे भिड़ गए. इसके बाद अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. बाद में वह दिग्वेश को समझाते दिखे.

डिमेरिट पॉइंट सिस्टम क्या होता है?

क्रिकेट में डिमेरिट पॉइंट सिस्टम फुटबॉल या हॉकी के रेड कार्ड से मिलता जुलता सिस्टम है. आईसीसी के नियम के मुताबिक, कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर प्लेयर्स को डिमेरिट पॉइंट दिया जाता है. इसके चार लेवल है. अगर कोई प्लेयर लेवल 1 का अपराध करता है तो उसे एक या दो डिमेरिट पॉइंट दिए जा सकते हैं. अगर अपराध लेवल 2 में आता है, तो खिलाड़ी को 3 से 4 डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे. लेवल 3 में 5-6 डिमेरिट पॉइंट और लेवल 4 के लिए 7-8 डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं. 24 महीने के अंदर 4 डिमेरिट पॉइंट मिलने पर किसी प्लेयर को एक टेस्ट या दो वनडे मैच का बैन लगाया जा सकता है. 

वीडियो: दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा भिड़ गए, 'दिल्ली के लड़के' का एग्रेशन फिर दिखा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement