The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Jitesh sharma helmet celebration in front of avesh khan viral reaction

LSG फैन्स के सामने जितेश शर्मा का ये सेलिब्रेशन देख आवेश खान को बहुत बुरा लगा होगा!

Jitesh Sharma हर तरफ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मयंक अग्रवाल के साथ उनकी मैच जिताऊ पार्टनरशिप से लेकर उनके बेहतरीन शॉट्स की खूब चर्चा हो रही है. साथ ही चर्चा हो रही है उनकी उस सेलिब्रेशन की भी, जो उन्होंने मैच फिनिश करने के बाद किया.

Advertisement
Jitesh sharma, IPL, avesh khan
जितेश शर्मा के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
28 मई 2025 (Published: 02:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma). रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अनसंग हीरो. लखनऊ के खिलाफ जितेश ने जिस तरह की पारी खेली, उसके बाद से वो हर तरफ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मयंक अग्रवाल के साथ उनकी मैच जिताऊ पार्टनरशिप से लेकर उनके बेहतरीन शॉट्स की खूब चर्चा हो रही है. साथ ही चर्चा हो रही है उनकी उस सेलिब्रेशन की भी, जो उन्होंने मैच फिनिश करने के बाद किया.

जितेश ने 33 गेंदों पर 85 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेल लखनऊ सुपरजायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली. जितेश ने छक्का लगाकर मैच फिनिश किया. इसके बाद पूरी RCB टीम का जश्न देखने लायक था, खासकर जितेश का. मैच खत्म होते ही जितेश ने हेलमेट निकालकर काफी एग्रेसिव अंदाज में जश्न मनाया. इसी दौरान लखनऊ के पेसर आवेश खान उनके सामने आ गए. जिसके बाद जितेश हेलमेट निकालकर उनकी तरफ दहाड़ते हुए नजर आए.

आवेश से लिया बदला

इस सेलिब्रेशन को सोशल मीडिया पर लोग आवेश खान से बदले के तौर पर देख रहे हैं. दरअसल IPL 2023 सीजन में जब लखनऊ ने RCB को हराया था, तब आवेश खान ने हेलमेट फेंककर मैदान में जश्न मनाया था. उनका वो जश्न काफी वायरल हुआ था. हालांकि जितेश ने अपना हेलमेट तो नहीं फेंका, लेकिन उनका रिएक्शन काफी हद तक आवेश को एक जवाब ही था.

मैच जिताने के बाद जितेश काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा,

मैं अपने इमोशन को बयां नहीं कर सकता. जब विराट भाई आउट हुए तो मैंने तय किया कि अब खेल को अंत तक ले जाना है. मेरे मेंटोर दिनेश कार्तिक ने मुझसे कहा था कि मेरे पास जिस तरह की क्षमता है, मैं किसी भी स्थिति से मैच खत्म कर सकता हूं और मैंने वही किया.

ये भी पढ़ें: 'मुझे सोचना भी नहीं...' RCB से हार के बाद क्रिकेट से दूरी क्यों बनाने जा रहे हैं ऋषभ पंत?

जितेश ने आगे कहा,

बैटिंग के दौरान मुझे क्रैम्प आ रहे थे क्योंकि सारा दबाव मेरे ऊपर था. टीम में मेरे साथ विराट भाई, क्रुणाल भाई और भुवी भाई जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं. मैं उनके साथ खेलकर बहुत उत्साहित महसूस करता हूं. हम इस पल को एंजॉय करना चाहते हैं लेकिन अब अच्छी तरह रिकवर करना जरूरी है. हम कोशिश करेंगे कि अगला मैच भी इसी लय में खेलें.

बताते चलें कि LSG ने RCB के सामने 228 रनों का टारगेट रखा था जिसे RCB ने 8 बॉल्स बाकी रहते चेज कर लिया. जितेश शर्मा ने 33 बॉल्स में 85 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उनके अलावा विराट कोहली ने 30 बॉल्स पर 54 रन बनाए. अब 29 मई को पहले क्वालिफायर में RCB का सामना पंजाब किंग्स से होगा.

वीडियो: श्रेयस को क्रेडिट नही मिला, रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस अय्यर पर क्या खुलासा किया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement