'मुझे सोचना भी नहीं...' RCB से हार के बाद क्रिकेट से दूरी क्यों बनाने जा रहे हैं ऋषभ पंत?
IPL 2025 के लास्ट मैच में Rishabh Pant का बल्ला जमकर बोला. पंत ने RCB के खिलाफ धुआंधार शतकीय पारी खेली. हालांकि पंत की ये पारी भी टीम के काम नहीं आई और LSG को RCB के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
.webp?width=210)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant). आखिरकार IPL 2025 के लास्ट मैच में पंत का बल्ला जमकर बोला. पंत ने RCB के खिलाफ (LSG vs RCB) धुआंधार शतकीय पारी खेली. हालांकि पंत की ये पारी भी टीम के काम नहीं आई और LSG को RCB के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए.
मैच के बाद पंत ने कहा कि वो कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से दूरी बनाने वाले हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले वो इसके बारे में नहीं सोचना चाहते हैं. पंत ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा,
पंत का बल्ला रहा खामोशकुछ दिन क्रिकेट से थोड़ा दूर रहना चाहता हूं और थोड़ा आराम करना चाहता हूं ताकि अपने दिमाग को फ्रेश रख सकूं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आने वाली है, उसकी तैयारी अच्छे मन से कर सकूं
RCB के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो पंत पूरे सीजन के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. इस मैच से पहले वो 13 लीग मैच में 13.73 की औसत से 151 रन ही बना पाए थे. इस बारे में उन्होंने कहा,
हर मैच के बाद मैं बेहतर महसूस कर रहा था, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि सब कुछ प्लान के हिसाब से नहीं होता. आज मैंने सोचा कि अगर अच्छी शुरुआत मिली है, तो उसे बड़ी पारी में बदलना है जैसे सीनियर खिलाड़ी करते हैं और मैं भी उन्हीं से सीख रहा हूं.
पंत ने अपनी शतकीय पारी को लेकर कहा,
जब भी अच्छी शुरुआत मिले, तो कोशिश करनी चाहिए कि बड़ी पारी खेलो. मैं यही सोच रहा था कि फील्डिंग कैसी है, बॉलर कहां बॉल डाल सकते हैं. उसी हिसाब से खेलता रहा. मैंने बैटिंग के दौरान ज्यादा कुछ नहीं सोचा. हर गेंद पर पूरा ध्यान दिया और शुरुआत से लेकर आखिर तक उसी इंटेंसिटी के साथ खेलता रहा.
ये भी पढ़ें: 'चीकू भैया' को दर्द देने के लिए ऋषभ पंत ने बचा रखा था बेस्ट
पंत की सेंचुरी गई बेकारपंत ने IPL 2025 के अंतिम लीग स्टेज मैच में 61 बॉल्स में 118 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े. पंत ने इस मैच में सिर्फ 54 बॉल्स पर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने LSG की इनिंग के 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर चौका जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने चिर परिचित अंदाज में कलाबाजी (समरसॉल्ट) करते हुए अपने शतक का जश्न मनाया. पंत की इस पारी के बदौलत LSG ने RCB के सामने 228 रनों का टारगेट रखा. पंत के अलावा मिचेल मार्श ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 37 बॉल्स में 67 रन बनाए
228 रन के टारगेट को RCB ने 8 बॉल्स बाकी रहते चेज कर लिया. जितेश शर्मा ने 33 बॉल्स में 85 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उनके अलावा विराट कोहली ने 30 बॉल्स पर 54 रन जड़े. अब 29 मई को पहले क्वालिफायर में RCB का सामना पंजाब किंग्स से होगा. वहीं 30 मई को गुजरात टाइटंस के सामने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस होगी
वीडियो: LSG से बाहर होने की बात पर ऋषभ पंत ने दी तीखी प्रतिक्रिया