The Lallantop
Advertisement

बुमराह के वापसी की तारीख आई सामने, मुंबई फैन्स के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों है

IPL 2025 में फैन्स मैदान पर Jasprit Bumrah की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुमराह चोट की वजह से Border Gavaskar trophy के आखिरी टेस्ट के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Advertisement
Jasprit Bumrah, IPL, IPL 2025
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
4 अप्रैल 2025 (Published: 07:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह (jasprit Bumrah). उनकी चोट टीम इंडिया के फैन्स से लेकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) तक के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. वही चोट जिसने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar trophy) का आखिरी टेस्ट पूरा खेलने से रोक दिया था. अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. हालांकि वो मुंबई इंडियंस के अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं. ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भी बाहर रह सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि वो पूरी तरह से फिट होने से बस कुछ ही दिन दूर हैं. इस बार बुमराह भी अपनी वापसी को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद ही वे मैदान पर उतरना चाहते हैं. साथ ही उन्हें BCCI की मेडिकल टीम से हरी झंडी का भी इंतजार है. 

बुमराह को लेकर आखिरी अपडेट 19 मार्च को आया था, जब मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया था कि बुमराह की अनुपस्थिति टीम के लिए कितनी चुनौतीपूर्ण होने वाली है. उस समय ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि बुमराह अप्रैल की शुरुआत में फिट हो जाएंगे. हालांकि अब उसमें थोड़ी और देरी होगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी से भी रहे थे बाहर

बुमराह की बात करें तो वो जनवरी 2025 से ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब पर हैं. पहले उम्मीद थी कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी जगह टीम में हर्षित राणा चुने गए. इससे पहले भी बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: 'रहाणे के किटबैग पर गुस्से में मारी लात', यशस्वी के मुंबई छोड़ने की 'असल' कहानी तो अब पता लगी

साल 2023 में उन्हें पीठ की सर्जरी भी करानी पड़ी थी. वो IPL 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से भी बाहर रहे थे. हालांकि, जब वापसी हुई तो बुमराह का प्रदर्शन दमदार रहा. टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के सूत्रधार रहे. फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में कंगारुओं के बीच उनका खौफ देखते ही बनता था. रही बात IPL की तो बुमराह ने मुंबई के लिए अब तक 133 मैच खेले हैं और खाते में हैं कुल 165 विकेट.

वीडियो: IPL 2025: Suryakumar Yadav छोड़ सकते हैं Mumbai Indians की टीम?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement