The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ipl 2025 gt vs mi sunil gavaskar angry over poor fielding and slow running between the wicket

ऋषभ पंत की तरह मुंबई इंडियंस के प्लेयर पर गुस्साए गावस्कर, साई सुदर्शन को भी सुना दिया

IPL 2025 में मुंबई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गुजरात को मैच में साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 78 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब सुनील गावस्कर को गुस्सा आ गया.

Advertisement
ipl 2025 gt vs mi sunil gavaskar angry over poor fielding and slow running between the wicket
सुनील गावस्कर ने साईं सुदर्शन की खराब रनिंग बिटविन द विकेट की आलोचना की. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
29 मार्च 2025 (Updated: 30 मार्च 2025, 08:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 197 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. GT के इस सम्मानजनक स्कोर के पीछे उनके ओपनर्स की अच्छी शुरुआत रही. लेकिन इस दौरान मुंबई इंडियंस ने फील्डिंग के दौरान ऐसी गलती की, जिससे टीम को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. स्थिति ऐसी बन गई कि पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर अपना गुस्सा नहीं रोक सके. उन्होंने कॉमेंट्री बॉक्स से ही टीम को खरी खोटी सुना दी.

मुंबई इंडियंस को उठानी पड़ी शर्मिंदगी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही. साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 78 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब मुंबई इंडियंस  की खराब फील्डिंग की भी चर्चा हो रही है.

साई सुदर्शन ने MI के गेंदबाज दीपक चाहर की एक गेंद पर डीप स्क्वायर की तरफ शॉट खेला. यहां आराम से एक रन लेने की संभावना बनी. लेकिन बल्लेबाज का रन लेने का प्रयास धीमा रहा. रनिंग बिटवीन विकेट धीमी होने और MI के नमन धीर की चपल फील्डिंग ने रन-आउट का मौका बना दिया.

लेकिन नमन की थ्रो स्टंप्स को मिस कर गई और गेंद सीधे बाउंड्री तक चली गई. जहां एक विकेट होने की संभावना बन रही थी, जहां बहुत हुआ तो एक रन बनना चाहिए था, वहां पांच रन बन गया. इस ‘मिसफायर’ से MI के खेमे में निराशा साफ झलक रही थी.

यह भी पढ़ें: चेन्नई की हार को लेकर कोच फ्लेमिंग 'बहाना' बना रहे थे, उनके ही पूर्व प्लेयर ने गंदी क्लास लगा दी!

गावस्कर की नाराजगी

उधर कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर इन दृश्यों को अपनी आंखों के सामने घटता देख गुस्सा हो गए. उन्होंने कहा, "ये बहुत ही खराब क्रिकेट है." उन्हें साई सुदर्शन की धीमी दौड़ और नमन के ओवरथ्रो, दोनों पर गुस्सा आया. गावस्कर ने कहा,

“ये बिल्कुल ही घटिया फील्डिंग है. दीपक चाहर का गुस्सा होना लाजमी है, क्योंकि ये पांच रन उनके नाम जुड़ गए!”

उनके साथी कॉमेंटेटर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओयन मोर्गन ने भी इसे ‘लापरवाही’ बताई और कहा कि साई सुदर्शन रन के लिए "आराम से टहल रहे थे" जो कतई सही नहीं था. सुनील गावस्कर अपनी इमोशन्स को खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं.इसी तरह उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत पर अपनी नाराजगी जताई थी. जिस वक्त टीम को जरूरत थी संभलकर खेलने की उस वक्त पंत एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे.

गावस्कर ने तब कॉमेंट्री बॉक्स से कहा था,

“Stupid, Stupid, Stupid.”

गावस्कर ने तब उसे बेवकूफी भरा शॉट बताते हुए कहा था कि इससे पंत ने अपनी टीम का स्तर गिराया है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. 

बात मैच की करें तो मुंबई इंडियंस की टीम को 36 रनों से हरा दिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी.

वीडियो: IPL 2025: Shardul Thakur की धाकड़ गेंदबाजी, SRH को मिली शिकस्त

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement