The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Eliminator GT vs MI Shubman Gill said 3 catch drops cost us the match

'तीन कैच ड्रॉप...', GT के कप्तान शुभमन गिल ने बताई हार की सबसे अहम वजह

IPL 2025 एलिमिनेटर मुकाबले में GT को पांच बार की चैंपियन MI के ख‍िलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. GT के कैप्टन शुभमन गिल के मुताबिक, उनकी टीम की हार का सबसे अहम कारण उनकी खराब फील्डिंग रही.

Advertisement
shubman gill, rohit sharma, gerald coetzee, kusal mendis, gujarat titans, mumbai indians, ipl 2025, rohit sharma catch drop, आईपीएल 2025, गेराल्ड कोएत्जे, कुसल मेंडिस,गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा कैच ड्रॉप, mohammed siraj, prasidh krishna
MI के ख‍िलाफ GT के कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 1 रन ही बना सके. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
30 मई 2025 (Published: 02:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL 2025 में सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई थी. अब ये टीम इससे बाहर होने वाली भी पहली बन गई. मुल्लांपुर में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में GT को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के ख‍िलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. MI ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन जड़ दिए. इसके जवाब में GT 208 रन ही बना सकी. GT के कैप्टन शुभमन गिल के मुताबिक, उनकी टीम की हार का सबसे अहम कारण उनकी खराब फील्डिंग रही. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

गिल ने क्या कहा?

MI के ख‍िलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में GT के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला खामोश ही रहा. वह एक ही रन बना सके. ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर वह एल्बीडब्ल्यू हो गए. हालांकि, उनके ओपनिंग जोड़ीदार साई सुदर्शन ने शानदार बैटिंग की पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच को लेकर गिल ने कहा, 

हम गेम में बने हुए थे. पावरप्ले में हमने तीन कैच ड्रॉप किए जो हमारे पक्ष में नहीं गया. जब वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन बैटिंग कर रहे थे तो उन्हें यही मैसेज भेजा गया था वो जैसा खेल रहे हैं वैसा ही खेलते रहें. ओस पड़ने से विकेट बैटिंग के लिए आसान हो गई थी. हमने पिछले तीन मैच हारे, लेकिन इस सीजन हमारे पक्ष में कई पॉजिटिव चीजें गईं. साई उनमें से एक हैं. इस विकेट पर 210 का स्कोर चेज़ किया जा सकता था. बॉलिंग के दौरान हम लास्ट ओवर में यही सोच रहे थे कि सिक्स ना जाने दें.

दरअसल, मैच के दौरान रोहित शर्मा को दो और सूर्यकुमार यादव को एक जीवनदान मिला. इनमें से दो कैच कीपर कुसल मेंडिस ने छोड़े़े.  

ये भी पढ़ें : दो ड्रॉप कैच और रोहित शर्मा ने GT का पूरा गेम बिगाड़ दिया!

अब पंजाब से भ‍िड़ेगी मुंबई

मैच के दौरान लास्ट ओवर में MI के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने 22 रन बटोरे थे. जो इस मैच में सबसे निर्णायक साबित हुए. अब ट्रॉफी की जंग केवल तीन टीमों के बीच है. RCB पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. और अपनी ऑपोनेंट का इंतजार कर रही है. जिसका पता 1 जून को चल जाएगा. जब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा.

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement