'कोहली ने RCB को 18 साल दिए हैं...' IPL 2025 के फाइनल से पहले बड़ी बात बोल गए कप्तान!
RCB vs PBKS IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान Rajat Patidar समझते हैं कि Virat Kohli के लिए IPL का खिताब जीतना टीम के लिए क्या मायने रखता है. RCB अब तक तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. पिछले 18 सालों का सूखा क्या अब खत्म हो जाएगा?
.webp?width=210)
“तय है कि कुछ भी तय नहीं है” हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार श्रीकांत वर्मा ने ठीक बात कही. 18 सालों से जागती आंखों से देखा गया सपना. सपना IPL ट्रॉफी उठाने का. 2025 का ये सीजन अपने आखिरी चरण में पहुंचने से बस एक मैच दूर है. तय नहीं है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जीतेगी या नहीं. लेकिन एक चीज जो किसी से नहीं छिपी है वो है इस टीम को जिताने के लिए विराट कोहली द्वारा की गई अथाह मेहनत. ये बात उनके फैंस के साथ-साथ RCB के कप्तान रजत पाटीदार भी मानते हैं. तभी तो उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि विराट कोहली ने RCB और अंतरराष्ट्रीय टीम को कई साल दिए हैं. हम खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
पहली बार कप्तान बने रजत पाटीदार समझते हैं कि देश के सबसे बड़े क्रिकेट दिग्गजों में से एक के लिए IPL का खिताब जीतना टीम के लिए क्या मायने रखता है. RCB अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2011 और 2016) खेल चुकी है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन खिताब का सूखा हमेशा बना रहा. सोमवार, 2 अप्रैल को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने जब पाटीदार से पूछा कि क्या केवल एक खिलाड़ी (विराट कोहली) पर ध्यान केंद्रित करना निराशाजनक है, तो पाटीदार ने जवाब दिया,
मुझे लगता है कि यह मेरे लिए निराशाजनक नहीं है. हम इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि हम फाइनल में पहुंच गए हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. हम यहां सिर्फ स्टेज के लिए नहीं खेल रहे हैं. मैं हमेशा चीजों को सरल रखना पसंद करता हूं.
ये भी पढ़ें: IPL Final कहीं बारिश की भेंट न चढ़ जाए, ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर है क्लोजिंग सेरेमनी
उधर, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर IPL इतिहास के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं. जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों (DC, KKR और अब पंजाब किंग्स) को IPL के फाइनल में पहुंचाया है. इन सबके बीच एक बात और तय है. वो ये कि दोनों टीमों में फाइनल कोई भी जीते. लेकिन IPL 2025 के इस सीजन को पहली बार एक नया चैम्पियन मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें मंगलवार, 3 जून को फाइनल में भिड़ेंगी, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वीडियो: RCB की जीत में दिखेगा इन इशारों का असर? अगर ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता!