The Lallantop
Advertisement

IPL Final कहीं बारिश की भेंट न चढ़ जाए, ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर है क्लोजिंग सेरेमनी

IPL Final 2025: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 50 प्रतिशत के आसपास चांस है कि बारिश IPL Final शुरू होने के समय ही होगी. ऐसे में फाइनल मैच में देरी की उम्मीद है.

Advertisement
weather reports in ahmedabad chances of rain after evening closing ceremony theme on operation sindoor
आईपीएल फाइनल में बारिश बिगाड़ सकती है मैच का मिजाज (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 11:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025 Final) का फाइनल मैच 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो क्रिकेट फैंस को निराश कर सकती है. इस मैच में बारिश की वजह से खेल पर असर पड़ने की संभावना है. इससे पहले पंजाब और मुंबई का मैच भी बारिश की वजह से दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था.

मौसम रिपोर्ट जारी करने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक 3 जून को शाम 5 बजे के बाद अहमदाबाद में बारिश हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 50 प्रतिशत के आसपास चांस है कि बारिश मैच शुरू होने के समय ही होगी. ऐसे में फाइनल मैच देरी से शुरू होने की उम्मीद है. मैच को लेकर दोनों टीमों और क्रिकेट फैंस के बीच गजब का उत्साह है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस मैच को देखने पहुंच रहे हैं. अहमदाबाद में लोगों की बढ़ती आमद देखकर एयरलाइन कंपनियों ने भी फ्लाइट के किराए में बढ़ोतरी कर दी है. 

सामान्य दिनों में जहां दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे शहरों से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट का किराया 3500 से 5500 के आसपास हुआ करता था, मैच की वजह से वही फ्लाइट टिकट्स 20 से 25 हजार रुपये की बिक रही हैं. वापसी की फ्लाइट्स के दाम भी कुछ इसी तरह से महंगे हैं.

मैच का लाइव एक्सपीरियंस करने के लिए लोग अब तक ऑनलाइन माध्यमों के जरिये 80 हजार टिकट खरीद चुके हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख, 32 हजार दर्शकों की क्षमता है. 25 हजार सीटें रिजर्व रखी गई हैं. इन सीट्स को क्रिकेट बोर्ड्स के अलावा सैन्यबलों से जुड़े लोगों के लिए रिजर्व रखा गया है.

बढ़ा मेट्रो टाइम, एक्स्ट्रा बसें

अहमदाबाद में दर्शकों की संख्या को देखते हुए मेट्रो कॉर्पोरेशन ने मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया है. 3 जून को अहमदाबाद में रात के 12:30 तक मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी. साथ ही अहमदाबाद नगर निगम ने भी रात 10 बजे से एक बजे तक एक्स्ट्रा बसें चलाने का एलान किया है. इनका किराया 30 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से तय किया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर की थीम

आईपीएल फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी को ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित किया जाएगा. इस क्लोजिंग सेरेमनी में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयर फोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को भी इनवाइट किया गया है. यही वजह है कि रिजर्व सीट्स में कई सीटें सैन्यबलों के लिए रिजर्व हैं. हालांकि अब तक ये तय नहीं है कि तीनों चीफ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं. पूरे स्टेडियम को तिरंगे रंग की लाइट से सजाया जाएगा और इस दौरान सिंगर शंकर महादेवन का लाइव कॉन्सर्ट भी होना है. मामले पर जानकारी देते हुए BCCI सेक्रेटरी सचिव देवजीत सैकिया ने बताया

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए हमने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ-साथ अन्य सेना प्रमुखों, अधिकारियों और जवानों को अहमदाबाद में IPL फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 8 मई को धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली का मैच पाकिस्तान के ड्रोन हमले के कारण बीच में ही रोक दिया गया था. अगले दिन सूचना आई कि BCCI ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. सीजफायर के ऐलान के बाद BCCI ने आईपीएल के बाकी बचे 16 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की थी.

बारिश हुई तो?

अहमदाबाद में खेले गए क्वालीफायर 2 मैच में खराब मौसम के कारण मैच अपने समय से काफी लेट पूरा हुआ था. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हर मैच को पूरा होने तक खेलने के लिए अतिरिक्त दो घंटे की अनुमति दी है. अगर मौसम इतना खराब हुआ कि मैच को 3 जून को न खेला जाए, पूरी तरह टाल दिया जाए या फिर पहले से शुरू हो चुके खेल को पूरा करने के लिए इसकी जरूरत पड़े तो 4 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है.

फैंस अब तक 2023 का आईपीएल फाइनल भूले नही होंगे. ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच अहमदाबाद के मैदान पर ही पर खेला गया था. बारिश के कारण फाइनल मैच का खेल धुल गया था. अगले दिन भी मैच बारिश की वजह से बाधित रहा. लिहाजा दोनों टीमों ने 15-15 ओवर ही खेले और अंत में CSK ने डकवर्थ लुइस सिस्टम से जीत हासिल की.

हालांकि, ऐसी स्थिति भी है जिसमें दोनों दिन बारिश हो सकती है. ऐसी स्थिति में यह होगा कि आईपीएल ट्रॉफी उस टीम को मिलेगी जो पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहेगी. यह आरसीबी के फैंस के लिए बहुत ही मुश्किल होगा, क्योंकि पंजाब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. लेकिन पॉइंट्स के मामले में बराबर और नेट रन-रेट के मामले में वो RCB से केवल 0.07 अंक आगे है. लेकिन अगर मैच नहीं हो पाया तो IPL ट्रॉफी पंजाब के पास जाना तय है.

वीडियो: शशांक सिंह रन आउट हुए तो श्रेयस हुए नाराज, लेकिन Ponting ने समझा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement