The Lallantop
Advertisement

IPL Final: मशहूर कनाडाई रैपर ने कोहली की RCB पर लगा दिए साढ़े 6 करोड़ रुपये

फैन्स के अलावा एक और जमात इस फाइनल के इंतजार में बैठी हुई है. सटोरियों की जमात. इसी में एक नाम आ रहा है कनाडा के फेमस Rapper Drake का. उन्होंने IPL फाइनल में RCB पर दांव लगाया है. पूरे 7.5 लाख डॉलर का. इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो करीब 6 करोड़ 41 लाख 66 हजार 325 रुपये.

Advertisement
RCB and PBKS to fight on 3june for IPL Final 2025 winner title
IPL 2025 के खिताब के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स 3 जून को आपस में भिड़ेंगी.
pic
उपासना
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 04:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल मैच (IPL Final Match) 3 जून को शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मुकाबले में आमने सामने हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स. दोनों के फैन्स मैच से पहले ही अपनी-अपनी टीम को विजेता घोषित करने में लगे हुए हैं. कोई RCB को भारी बता रहा है तो कोई पंजाब किंग्स को. लेकिन फैन्स के अलावा एक और जमात इस फाइनल के इंतजार में बैठी हुई है. सटोरियों की जमात. देश-दुनिया के सटोरियों ने दोनों टीमों पर और उनके खिलाड़ियों पर करोड़ों का सट्टा लगाया हुआ है. 

इसी में एक नाम आ रहा है कनाडा के फेमस रैपर ड्रेक (Rapper Drake) का. ड्रेक ने IPL फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर दांव लगाया है. पूरे 7.5 लाख डॉलर का. इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो करीब 6 करोड़ 41 लाख 66 हजार 325 रुपये. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- 'Ee sala cup namde'.

canadian Drake bet on RCB in IPL Final 2025
ड्रेक ने IPL 2025 फाइनल में RCB पर 6.41 करोड़ का दांव लगाया है.

पोस्ट में दिख रहे स्क्रीनशॉट में ऊपर 2 जून 2025 की तारीख दिख रही है. मतलब उन्होंने 2 जून को दांव लगाया है. नीचे स्टेक वाले सेक्शन में सट्टे की रकम लिखी है- 7.5 लाख डॉलर. उसके नीचे एस्टिमेटेड पेआउट (अनुमानित भुगतान) के आगे लिखा है 13 लाख 12 हजार 500 डॉलर. रुपये में करीब 11 करोड़ 23 लाख. यानी अगर RCB जीतती है तो रैपक ड्रेक बैठे-बैठे 4 करोड़ 81 लाख 24 रुपये से ज्यादा कमा लेंगे.

रैपर ड्रेक अक्सर स्पोर्ट्स बेटिंग करते रहते हैं. ऐसा हम नहीं उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कह रही है. प्रोफाइल पर Stake नाम से बनी स्टोरी हाईलाइट को देखकर ये कहा जा सकता है. इसमें ड्रेक ने अपने पुराने बेट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसमें 26 मई 2024 को सनराइजर्स और KKR के बीच हुए IPL फाइनल पर बेटिंग का भी स्क्रीनशॉट है. उस स्क्रीनशॉट के हिसाब से ड्रेक ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 2.5 लाख डॉलर का सट्टा लगाया था.

ड्रेक IPL 2024 के फाइनल और India-Pakistan मैच पर भी बेट लगा चुके हैं.
ड्रेक ने IPL 2024 फाइनल में KKR पर और भारत-पाकिस्तान 2024 T20 वर्ल्ड कप मैच में भारत पर दांव लगाया था.

अगली स्टोरी में 9 जून 2024 को हुए भारत-पाकिस्तान मैच पर बेटिंग का स्क्रीनशॉट था. इसमें उन्होंने भारत पर पूरे 6.50 लाख डॉलर का बेट लगाया था. आपको बता दें कि दोनों ही मैचों में ड्रेक अपनी बाजी जीते हैं. IPL 2024 में KKR 8 विकेट से जीत गई थी. वहीं T20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था. 

अब आज रात तो IPL फाइनल के नतीजे आने के बाद पता चलेगा ड्रेक को फायदा होता है घाटा.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन ने गुकेश से हारा, झल्लाकर पटका हाथ, क्या है चैस के इस ऐतिहासिक मैच की कहानी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement