The Lallantop
Advertisement

'11 साल में 9 ट्रॉफी...' कृणाल पंड्या ने बताया फाइनल मैच से पहले हार्दिक से क्या बात हुई थी?

IPL 2025 के फाइनल में Krunal Pandya असली हीरो रहे. उन्होंने फाइनल में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. और मैच के बाद बताया कि उन्होंने Hardik Pandya ने क्या कुछ कहा.

Advertisement
Krunal Pandya, RCB, PBKS, IPL 2025, IPL Final, Mumbai Indians, MI, Bhuvaneshwar Kumar,  Punjab Kings
कृणाल ने फाइनल मैच के दौरान 17 रन देकर 2 विकेट झटके. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
3 जून 2025 (Published: 03:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कृणाल पंड्या (Krunal Pandya). रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में सिर्फ यही एक प्लेयर थे, जिन्होंने तीन IPL ट्रॉफी जीती थी. मुंबई इंडियंस (MI) के साथ. अब इस ऑलराउंडर ने एक और IPL ट्रॉफी जीत ली है. और न सिर्फ ये ट्रॉफी जीती है, बल्कि वह फाइनल के हीरो भी रहे हैं. कृणाल के लिए ये सीजन किसी सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने इस सीजन कुल 17 विकेट चटकाए हैं. फाइनल मैच और पूरे सीजन के दौरान अपने प्रदर्शन से कृणाल काफी खुश नजर आए और उन्होंने मैच के बाद इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

फाइनल मैच के दौरान कृणाल ने न सिर्फ किफायती बॉलिंग की, बल्कि दो विकेट भी झटके. उन्होंने बताया, 

हमने जब बैटिंग की. हमें ये पता लग गया कि आप जितना स्लो फेंकेंगे उतना अच्छा रहेगा. इस फॉर्मेट में, आपको ये करने के लिए गट्स चाहिए. मैंने अपने आप को बैक किया. सोचा कि मैं अपने पेस में बदलाव करूंगा. और स्लोअर ज्यादा फेंकेंगे. मेरा सबसे बड़ा स्ट्रेंथ ये सीखना रहा है कि किस परिस्थिति में क्या करना है. मुझे पता था कि विकेट लेने के लिए मुझे ब्रेव होना होगा. इसके लिए मुझे थोड़ी स्लो बॉलिंग करनी होगी.

ये भी पढ़ें : 'आज रात बच्चे की तरह सोऊंगा,' विराट कोहली की ये बातें अब फैन्स को रुलाएंगी

कृणाल ने आगे कहा,

अगर आप तेज बॉल करते, तो ये विकेट अच्छी थी. लेकिन, अगर आप मिक्स्ड करते तो मुश्किल हो जाती. दूसरी इनिंग में पिच थोड़ी आसान हो गई थी. RCB के साथ इस सफर को मैंने बहुत एंजॉय किया. मैंने पहले दिन कहा था कि मैं जीतना चाहता हूं. खुश हूं कि ये सच हो पाया. मैंने हार्दिक को कहा था कि पंड्या हाउस में अब 11 साल में 9 ट्रॉफीज होंगी.

कृणाल ने कैसे बदला मैच?

मैच का रुख कृणाल ने 9वें ओवर में बदला. जब प्रभसिमरन को उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर अपनी फ्लाइटेड डिलिवरी में फंसा लिया. भुवनेश्वर ने आसान कैच पकड़ा और मैच को पूरी तरह से खोल दिया. इससे पहले, प्रभसिमरन थोड़ा स्ट्रगल करते दिख रहे थे. लेकिन, मैच का असली मोमेंट 13वें ओवर में आया. 12 ओवर में 3 विकेट पर पंजाब ने 98 रन बना लिए थे. इंगलिस 39 रन और नेहल दो रन बनाकर क्रीज पर थे. PBKS को 8 ओवर में 93 रन चाहिए थे. पहली ही बॉल पर इंगलिस ने सामने छक्का जड़ने के लिए शॉट लगा दी. लेकिन, कप्तान रजत पाटीदार वहां लंबे लियाम लिविंग्सटन को लगा रखे थे. उन्होंने एक शानदार कैच लपकी और यहीं मैच का रुख पलट गया. 

वीडियो: IPL Final: फाइनल से ठीक पहले लल्लनटॉप न्यूजरूम में हो गई तगड़ी बहस

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement