The Lallantop
Advertisement

'आज रात बच्चे की तरह सोऊंगा,' विराट कोहली की ये बातें अब फैन्स को रुलाएंगी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 खिताब के लिए 17 साल लंबे सफर का इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया. इस जीत पर Virat Kohli काफी भावुक हो गए. उनके लिए यह जीत काफी मायने रखती है.

Advertisement
Virat Kohli, IPL 2025, RCB wins IPL
RCB के IPL ट्रॉफी जीतने पर विराट कोहली काफी इमोशनल नजर आए. (X)
pic
मौ. जिशान
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 12:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का फाइनल मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल पुराना सपना पूरा कर लिया. फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर RCB ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली की आंखों से आंसू निकल आए.

विराट कोहली 2008 से इस टीम का हिस्सा हैं. इस जीत के बाद वह बेहद भावुक नजर आए. मैच खत्म होते ही पूरे मैदान में जश्न का माहौल था, लेकिन विराट कोहली एक कोने में खड़े थे, आंखों में आंसू, चेहरे पर मुस्कान और दिल में सुकून. इस दौरान अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को गले लगाकर उन्होंने इस पल को जिया.

मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह जीत टीम के साथ-साथ फैन्स के लिए भी बहुत अहम है. उन्होंने कहा,

"यह जीत जितनी टीम के लिए है, उतनी ही फैन्स के लिए भी है. मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना सर्वश्रेष्ठ और अपना एक्सपीरियंस दिया है. हर सीजन में इसे जिताने की कोशिश की, अपना सबकुछ दिया. कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा, जीतने के बाद मैं भावुक हो गया था. एबीडी (एबी डिविलियर्स) ने फ्रैंचाइज के लिए जो किया है, वो कमाल का है, मैंने उनसे कहा था कि 'यह उतना ही आपका है जितना हमारा है'."

एबी डिविलियर्स की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा,

"चार साल से रिटायर होने के बावजूद वे (एबी डिविलियर्स) फ्रैंचाइज में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' (POTM) रहे हैं. वे पोडियम पर होना और कप उठाना डिजर्व करते हैं. यह जीत सबसे ऊपर है, मैं इस टीम के लिए वफादार रहा हूं. मेरे पास दूसरे पल भी थे, लेकिन मैं उनके साथ रहा और वे मेरे साथ रहे. मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ है. यह एक हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट है, मैं बड़े टूर्नामेंट और पल जीतना चाहता हूं."

विराट कोहली ने आगे कहा,

"आज रात मैं एक बच्चे की तरह सोऊंगा. मैं सुधार के तरीके खोजता हूं, मैं फील्डिंग करना चाहता हूं और वहां असर डालना चाहता हूं. भगवान ने मुझे नजरिया और टैलेंट से नवाजा है. बस अपना सिर नीचे रखा और जितना हो सका उतना दिल से काम किया."

इस दौरान विराट कोहली आलोचकों को भी जवाब देना नहीं भूले. उन्होंने टेस्ट मैच की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा,

"नीलामी में लोगों ने हमारी रणनीति पर सवाल उठाए लेकिन हम जो कुछ भी कर पाए, उससे खुश थे. मैनेजमेंट ने हमें पॉजिटिव रखा, प्लेयर अमेजिंग थे. यह मेरे लिए सबसे अच्छा पल था और यह अभी भी टेस्ट के तहत पांच लेवल को दर्शाता है, मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि वे अपना दिल और आत्मा इसमें लगाएं और यही आपको सम्मान दिलाएगा."

मैच की बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने 3-3 विकेट झटके. जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी. शशांक सिंह ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार 61 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

वीडियो: IPL Final: फाइनल से ठीक पहले लल्लनटॉप न्यूजरूम में हो गई तगड़ी बहस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement