The Lallantop
Advertisement

दो ड्रॉप कैच और रोहित शर्मा ने GT का पूरा गेम बिगाड़ दिया!

IPL 2025 के एलिमिनेटर में GT की खराब फील्डिंग का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. MI के ओपनर रोहित शर्मा को उन्होंने दो जीवनदान दिए. और बदले में रोहित ने 50 बॉल्स में 81 रन जड़ दिए.

Advertisement
Rohit Sharma, Gerald Coetzee, Kusal Mendis, Gujarat Titans, Mumbai Indians, IPL 2025
रोहित शर्मा ने GT के ख‍िलाफ 50 बॉल्स में 81 रन कूटे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
30 मई 2025 (Published: 11:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमेंट्री के दौरान आपने भी सुना होगा, 'कैचेज विन यू मैचेज'. यानी कैच पकड़िए और मैच जीतिए. लेकिन, हमने इसका उल्टा होते भी देखा है. जब एक टीम कैच छोड़ती है तो यही उसके हार का कारण भी बन जाता है. IPL 2025 के एलिमिनेटर में GT की खराब फील्डिंग का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. MI के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उन्होंने दो जीवनदान दिए. और बदले में रोहित ने 50 बॉल्स में 81 रन जड़ दिए.

शुरुआत में ही दिए थे दो मौके

रोहित शर्मा शुरुआत में स्ट्रगल करते दिख रहे थे. दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने उन्हें फंसा लिया था. लेकिन, डीप स्क्वायर लेग पर खड़े गेराल्ड कोएत्जे (Gerald Coetzee) ने आसान कैच टपका दिया. तब रोहित 3 रन पर ही थे. इसके बाद अगले ओवर में फिर रोहित शर्मा ने सिराज (Mohammed Siraj) के ओवर में भी मौका दिया. लेकिन, इस बार कीपर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने कैच ड्रॉप कर दिया. इस वक्त रोहित 12 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, ये दो जीवनदान रोहित के संभलने के लिए काफी था. रोहित ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. 50 बॉल्स की इनिंग में रोहित ने नौ चौके और 4 छक्के जड़ दिए.

ये भी पढ़ें : कैच हो तो ऐसा... सुदर्शन और कोएत्जे ने दिखाई गजब की जुगलबंदी, कैच देख हर कोई हैरान!

प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर

रोहित शर्मा का IPL प्लेऑफ में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इस मैच से पहले 22 मुकाबलों में सिर्फ 316 रन बनाए थे. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर भी 68 रन था. जो उन्होंने DC के खिलाफ 2020 के फाइनल में बनाया था. इसके अलावा उन्होंने एक और हाफ सेंचुरी 2015 में खेले गए फाइनल मुकाबले में लगाई थी. 9 बार वह सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं. IPL प्लेऑफ में GT के खिलाफ ये 81 रन रोहित शर्मा का प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर है.

7000 रन भी पूरे किए

रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली के बाद IPL में 7000 पूरा करने वाले वो दूसरे बैटर बन गए. मैच के दौरान 43 रन बनाते ही उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब उनके IPL में 7038 रन हो गए हैं. विराट कोहली के नाम IPL में 8618 रन हैं.

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement