The Lallantop
Advertisement

DC के मालिक ने ऐसी रिक्वेस्ट कर दी है कि BCCI वाले माथा पीट लेंगे

Mumbai Indians और Delhi Capitals के बीच 21 मई को होने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. ये मुकाबला मुंबई के Wankhede Stadium में होना है. और मौसम विभाग ने मुंबई में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है

Advertisement
mumbai indians delhi capitals punjab kings ipl 2025
पार्थ जिंदल (बाएं) ने MI VS DC मुकाबले का वेन्यू बदलने की मांग की है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
21 मई 2025 (Published: 01:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिडंत है. दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से ये मुकाबला बेहद जरूरी है. लेकिन बारिश इन दोनों टीमों की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. इसलिए DC के को ओनर पार्थ जिंदल ने इस मैच को दूसरे शहर में शिफ्ट करने की मांग की है.

ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के तहत लोगों को लगातार मौसम की अपडेट लेते रहने की सलाह दी जाती है. बारिश की संभावना को देखते हुए पार्थ जिंदल ने IPL गवर्निंग बॉडी को एक ईमेल भेजकर मैच का वेन्यू बदलने की मांग की है. उन्होंने लिखा, 

मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. और इस बात की पूरी संभावना है कि मैच धुल जाएगा. जिस तरह से RCB और SRH के मैच को बेंगलुरु से दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट किया गया है. उसी तरह  21 मई का मैच मुंबई से किसी और वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाए.

IPL गवर्निंग काउंसिल ने 20 मई को RCB और SRH के बीच बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले में बारिश की आशंका को देखते हुए लखनऊ शिफ्ट कर दिया था. ये मुकाबला 23 मई को खेला जाना है.

अगर मुंबई इंडियंस आज (21 मई) का मुकाबला जीतती है तो वो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं अगर DC को जीत मिलती है तो प्लेऑफ की लड़ाई दोनों टीमों के अंतिम लीग गेम तक जाएगी. इस मुकाबले के बाद दोनों को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलना है.

ये भी पढ़ें - मुंबई इंडियंस के मैच से पहले बदला IPL का बड़ा नियम, KKR को ऐसा चुभा कि विरोध कर दिया

बारिश से मैच धुलने पर क्या होगा?

बारिश के चलते मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक एक अंक मिलेगा. जिससे मुंबई इंडियंस के 15 और दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक हो जाएंगे. इस स्थिति में भी नतीजा पंजाब किंग्स के साथ होने वाले इनके मुकाबले पर ही निर्भर करेगा. 

अगर MI पंजाब किंग्स से जीत जाएगी तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन अगर MI ये मैच हारती है फिर DC के लिए मौका बनेगा. लेकिन इसके लिए उनको पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा. 

वीडियो: दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा भिड़ गए, 'दिल्ली के लड़के' का एग्रेशन फिर दिखा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement