The Lallantop
Advertisement

धोनी की स्टंपिंग और नूर की गुगली से मुंबई इंडियंस का 'अनचाहा' रिकॉर्ड बरकरार!

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की. इस मैच में 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे से फिर से अपना जलवा बिखेरा.

Advertisement
ipl 2025 csk won against mi ms dhoni stumping noor ahmad bowling
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
23 मार्च 2025 (Updated: 23 मार्च 2025, 01:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL का अपना पहला मैच और मुंबई इंडियंस (MI) की हार. 13 सालों से चला आ रहा ये सिलसिला आज भी नहीं थमा. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की. इस मैच में 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से अपना जलवा बिखेरा.CSK को 5 बार IPL खिताब जीताने वाले धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वही किया, जिसके लिए वे मशहूर हैं. उन्होंने MI के कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपनी शानदार स्टंपिंग से पवेलियन की राह दिखा दी. साथ ही, चेन्नई ने अपनी शानदार फील्डिंग और नूर अहमद की बेहतरीन बॉलिंग के दम पर मुंबई इंडियंस को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.  

स्टंपिंग का किंग- MSD

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही.रोहित शर्मा पहले ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर शिवम दुबे को कैच दे बैठे. 5 ओवर होते-होते टीम का स्कोर 36 रन बना था और उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ‘स्टैंड इन कैप्टन’ सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश में जुटे थे.

लेकिन पारी का 11वें ओवर डालने आए नूर अहमद की तीसरी गेंद पर चमत्कार हुआ. उन्होंने सूर्य कुमार यादव को गूगली फेंकी. गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप के पास गिरी. सूर्यकुमार शॉट मारने के लिए क्रीज से बाहर निकले. उन्होंने अपना पैर आगे निकाला और कवर के ऊपर से इनसाइड ऑउट शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन वे गेंद को मिस कर गए और गेंद सीधे विकेट के पीछे नज़रे गड़ाए धोनी के पास गई.

धोनी ने फुर्ती दिखाते हुए सूर्यकुमार को स्टंप आउट कर दिया. महज 0.12 सेकेंड में सूर्यकुमार की गिल्लियां बिखेर कर रख दी. सूर्या 26 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

नूर अहमद की बॉलिंग कमाल कर गई

IPL 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अफगानिस्तान के नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था.नूर ने सीजन के पहले ही मैच में टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित कर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने रन खर्च करने में भी काफी कंजूसी दिखाई. मैच में उनकी इकॉनमी 4.50 रही.

नूर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को अपनी फिरकी में फंसाया. आंकड़ें बता रहे कि इसी के साथ ही नूर अहमद चेन्नई की तरफ से मुंबई के खिलाफ सबसे बढ़िया गेंदबाजी स्पेल फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:राजस्थान पर बंपर जीत के बाद कमिंस का हैरान करने वाला बयान, बोले- 'मुझे डर लग रहा...'

चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया

मैच की बात करें तो CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम के दोनों ओपनर पहले 3 ओवर में चलते बने. इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने टीम को संभालने की कोशिश की. तिलक ने 25 गेंदों में 31 रन बनाए लेकिन 18 ओवर तक टीम का स्कोर 128 रन ही बन सका था. अंत में दीपक चहर ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम का स्कोर बढ़ाने का प्रयास किया. उन्होंने 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने बढ़िया गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए.

156 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. राहुल त्रिपाठी को टीम ने ओपनिंग में मौका दिया लेकिन वे 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद आए ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. ऋतुराज ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. रचिन ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए. मुंबई की तरफ से युवा प्लेयर विग्नेश ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. 

वीडियो: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार जीत, लेकिन Pat Cummins क्यों घबराए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement