The Lallantop
Advertisement

IPL 2024 में नहीं दिखेंगे असली ऋषभ पंत, दिल्ली वालों को क्या बोल चौंका गए सनी पाजी?

Rishabh Pant फि़ट होकर वापसी के लिए तैयार हैं. IPL2024 में दिल्ली कैपिटल्स को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. लेकिन बैटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर के मुताबिक पंत के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा. शायद इस सीजन असली पंत दिखें भी ना.

Advertisement
Rishabh Pant, Delhi Capitals
दिल्ली को ऋषभ पंत से बहुत उम्मीदें हैं लेकिन... (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
18 मार्च 2024 (Published: 10:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत के लिए IPL 2024 में अपने बेस्ट पर आ पाना बहुत मुश्किल होने वाला है. ये दावा किया है बैटिंग मास्टर सुनील गावस्कर ने. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि धीरे-धीरे पंत के लिए चीजें बेहतर होंगी. दिसंबर 2022 में एक भयानक कार एक्सिडेंट से उबरे पंत IPL2024 के जरिए प्रफ़ेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इनके बारे में बात करते हुए गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

'यह बहुत मुश्किल होने वाला है. लेकिन अच्छी बात है कि उन्होंने थोड़ी क्रिकेट खेली हुई है. इसलिए, उनके पास थोड़ी प्रैक्टिस है. लेकिन बैटिंग में निरंतरता थोड़ी मुश्किल होगी. जब आप घुटने की चोट की बात करते हैं. कीपिंग भी मुश्किल है, लेकिन बैटिंग में भी घुटनों का बड़ा महत्व है. इसलिए, शायद शुरुआत में हमें असली ऋषभ पंत ना दिखें, जिन्हें देखने की हमारी आदत है.'

पंत की बात करते हुए गावस्कर ने आगे कहा,

‘उनके जैसा विकेटकीपर, जो विकेट के पीछे से कॉमेंट्स करता है, ये पूरा एंटरटेनमेंट है. क्योंकि बहुत सारे विकेटकीपर्स हैं जो विकेट के पीछे से अलग-अलग बातें करते हुए आपका ध्यान भंग करने की कोशिश करते हैं.

लेकिन ऋषभ पंत के पास ऐसी चीजें कहने की क्षमता है कि वह जिसे टार्गेट कर रहे हैं, वो भी हंसते हैं. उन्हें भी मजा आता है, और इसी के चक्कर में उनका ध्यान थोड़ा भंग होता है ना. यहीं से उनकी टीम को एडवांटेज मिल जाता है.’

बता दें कि ऋषभ पंत को हाल ही में फ़िटनेस क्लियरेंस मिली है. वह दिल्ली के लिए कीपर-बैट्समैन के रोल में खेलने उतरेंगे. दिल्ली की टीम ने बीते सीजन उन्हें बहुत मिस किया था. पंत की चोट के चलते टीम की कप्तानी भी डेविड वॉर्नर को सौंपनी पड़ी थी. वॉर्नर की कैप्टेंसी में दिल्ली की टीम ने नौवें नंबर पर फ़िनिश किया था. ये लोग मात्र पांच मैच जीत पाए थे. जबकि नौ मैच में इन्हें हार मिली थी.

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर कैसे हुए पूरी तरह फ़िट, KKR के लिए खेलेंगे IPL के सारे मैच?

इस बार दिल्ली की टीम पहले से बहुत बेहतर करना चाहेगी. IPL2024 में दिल्ली का पहला मैच शनिवार 23 मार्च को खेला जाएगा. वो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से अपना सीजन शुरू करेंगे. इसके बाद ये लोग 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे. जबकि 31 मार्च को दिल्ली के सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स और फिर 3 अप्रैल को दिल्ली और KKR का मैच होगा. 7 अप्रैल को दिल्ली के सामने होगी मुंबई की टीम.

वीडियो: श्रेयस अय्यर पूरी तरह फ़िट, KKR के लिए खेलेंगे IPL के सभी मैच?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement