The Lallantop
Advertisement

'ये तो बुरे सपने की तरह... ' हेनरिक क्लासेन को भीड़ ने ऐसे घेरा, वीडियो देखकर डर गए फैन्स

Sunrisers Hyderabad के स्टार बैटर Heinrich Klaasen का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो भीड़ के बीच घिरे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
IPL 2024, Heinrich Klaasen, Viral Video
भीड़ के बीच घिर गए सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बैटर हेनरिक क्लासेन (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
5 मई 2024 (Updated: 5 मई 2024, 03:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार बैटर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) IPL 2024 में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट में 189.32 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले क्लासेन के नाम सबसे ज्यादा सिक्स भी है. सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक क्लासेन को लेकर फैन्स के बीच में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि दर्शकों का यही क्रेज क्लासेन के लिए मुश्किलें भी पैदा कर रहा है. 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में क्लासेन भीड़ के बीच घिरे हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ फास्ट बॉलर जयदेव उनादकट भी नजर आ रहे हैं. देखने से लग रहा है कि ये वीडियो किसी मॉल का है. बेकाबू भीड़ के बीच क्लासेन काफी परेशान भी दिख रहे हैं. भीड़ में मौजूद लोग क्लासेन-क्लासेन के नारे लगाते दिख रहे हैं और उनके साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई फैन्स ने  सिक्योरिटी को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही कई फैन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.

श्रीनिवास नाम के यूजर ने लिखा,

“इस दौरान खिलाड़ियों को चोट लग सकती है यार. काफी निराशाजनक.”

ये भी पढ़ें: बीमार बोलर, कॉफ़ी पीता बैटर... गुजरात को ये कैसे हरा गई विराट की RCB!

एक और यूजर ने लिखा,

“लोगों को उचित व्यवहार करना सीखना होगा.”

एक और यूजर ने लिखा,

“यह किसी बुरे सपने की तरह दिख रहा है.”

एक और यूजर ने लिखा,

“यह सबसे खराब मैनेजमेंट है. खिलाड़ियों को कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है.”

हालांकि ये वीडियो कबका है ये साफ नहीं हो पाया है. लेकिन जिस तरह से क्लासेन भीड़ के बीच घिरे दिख रहे हैं, वो फैन्स की चिंता जरूर बढ़ा रही है.

बात क्लासेन की बैटिंग की करें तो वो पूरे सीजन धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. क्लासेन के नाम 10 मैच में 48.14 की औसत से कुल 337 रन हैं. उनका स्ट्राइक रेट 189.33 का है. साउथ अफ्रीकी बैटर के नाम इस सीजन तीन फिफ्टी भी हैं. सनराइजर्स की टीम 10 में से छह मुकाबले जी चुकी है. टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अभी भी कम से कम दो मुकाबलों में जीत की जरूरत है. और इसके लिए क्लासेन का फॉर्म में रहना काफी जरूरी है.

वीडियो: रिंकू सिंह पर बोले ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, 'टीम की जरूरत के चलते बाहर किया गया'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement