KKR की खिताबी जीत के बाद बेटी को गले लगाकर जश्न मनाते दिखे शाहरुख खान, वीडियो वायरल
IPL 2024 के फाइनल में KKR ने SRH को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद जश्न मनाते Shahrukh Khan और उनकी बेटी सुहाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें Suhana इमोशनल होते हुए अपने पापा शाहरुख खान को गले लगाती नजर आ रही हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरी बार आईपीएल (IPL) चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया. इस जीत के बाद केकेआर के खिलाड़ियों और फैंस के अलावा टीम ओनर शाहरुख खान ने भी जमकर जश्न मनाया.
इन सबके बीच शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें सुहाना इमोशनल होते हुए अपने पापा शाहरुख खान को गले लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में सुहाना उनसे कुछ कहती हुई भी दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में केकेआर की जीत के बाद शाहरुख अपनी बेटी सुहाना को गले लगाकर जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सुहाना शाहरुख से कुछ कहते हुए दिख रही हैं. वीडियो में आवाज तो क्लियर नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना ने उनसे पूछा, आप खुश हैं पापा? इसके बाद अबराम और आर्यन भी आकर शाहरुख के गले लग जाते है.
ये भी पढ़ें - KKR की जीत के बाद शाहरुख के कहे ये तीन शब्द रिंकू सिंह कभी नहीं भूलेंगे!
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, यह सबसे प्यारा वीडियो है, जिसे आप आज इंटरनेट पर देखेंगे सुहाना खान, शाहरुख से पूछ रही है, क्या आप खुश हैं, डैड? इसके बाद तीनों बच्चे इमोशनल होकर एक साथ गले लगते हैं.
इस वीडियो पर यूजर्स के इमोशनल कमेंट की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा,
कैसे यह आदमी एक सुपरहीरो, एक पिता और पति की भूमिका मैनेज करता है. ये सबको प्रेरित करने वाला है.

एक और यूजर ने लिखा,
यह दिखाता है कि उनके बच्चे उनके साथ कितने कंफर्टेबल हैं. वह एक बेहतरीन पिता हैं.

शिवानी नाम के एक यूजर ने लिखा,
इस आदमी को लाइफ में जीत हासिल हुई. ये लड़की अपने पापा के लिए बहुत खुश है.

वहीं हिमानी नाम के एक यूजर ने लिखा,
किसी लड़की के जीवन में उसके पिता की जगह कोई नहीं ले सकता है.

आपको बता दें कि इस मुकाबले में केकेआर ने आसानी से सनराइजर्स को हरा दिया. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसे कोलकाता के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया. सनराइजर्स 18.3 ओवर में महज 113 रनों पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 10.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल कर ली.
वीडियो: IPL ट्रॉफी के साथ KKR को मिले 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी, कोहली-हर्षल और नरेन क्या ले गए?