The Lallantop
Advertisement

रोहित के लिए जान की बाजी लगाने के दावों पर भड़कीं प्रीति ज़िंटा ने मीडिया को सुना दिया!

Rohit Sharma को खरीदने के लिए प्रीति ज़िंटा जान की बाज़ी लगा देंगी. ऐसा मीडिया का दावा था. लेकिन ज़िंटा ने ऐसी बातों को पूरी तरह से फ़ेक करार दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है.

Advertisement
Rohit Sharma, Sam Curran, Preity Zinta
रोहित को पंजाब नहीं लाना चाहतीं प्रीति ज़िंटा (PTI)
19 अप्रैल 2024 (Updated: 20 अप्रैल 2024, 11:48 IST)
Updated: 20 अप्रैल 2024 11:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'अगर रोहित शर्मा मेगा ऑक्शन में आते हैं तो मैं उन्हें खरीदने के लिए जान की बाजी लगा दूंगी. हम अपनी टीम में बस एक कप्तान मिस कर रहे हैं जो थोड़ी स्थितरता के साथ टीम में चैंपियन माइंडसेट भी लाए.'

दावा था कि प्रीति ज़िंटा ने ये बात स्टार स्पोर्ट्स से कही है. पंजाब बनाम मुंबई मैच से पहले ये ख़बर जंगल में आग की तरह फैली. लोगों ने इस पर खूब चर्चा की. ख़बरें बनीं. ये ख़बरें प्रीति ज़िंटा तक भी पहुंचीं. और ऐसा होते ही वह भड़क गईं. ज़िंटा का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. ये सारी बातें एकदम ही फ़ेक हैं. ज़िंटा ने X पर लिखा,

'फ़ेक न्यूज़. ये सारे आर्टिकल पूरी तरह से फ़ेक और बिना किसी आधार के हैं. मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करती हूं और उनकी बड़ी फ़ैन भी हूं. लेकिन मैंने किसी भी इंटरव्यू में ना तो उन पर बात की और ना ही ये बयान दिया. मेरे मन में शिखर धवन के लिए बहुत सम्मान है और अभी उनके चोटिल होने के चलते ये आर्टिकल्स बहुत ही घटिया लग रहे हैं.

ये आर्टिकल्स इस बात का सटीक उदाहरण हैं कि कैसे कोई ग़लत सूचना बिना किसी वेरिफ़िकेशन के उठाकर ऑनलाइन फ़ैला दी जाती है. मैं सारी मीडिया से विनम्र निवेदन करती हूं कि इसे फैलाने से बचें और इससे जुड़े लोगों को शर्मिंदा ना करें. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अभी हमारे पास कमाल की टीम है और हमारा फ़ोकस सिर्फ़ गेम्स जीतने और IPL2024 में जितना हो सके, बेहतर करने पर है.'

बात पंजाब के खेल की करें तो उन्हें 18 अप्रैल, गुरुवार को मुंबई से मात मिली. इस नजदीकी मैच को मुंबई ने नौ रन से जीता. पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने 192 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब वाले 183 पर ही सिमट गए. इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान सैम करन ने ओपन किया. जबकि लियम लिविंगस्टन नंबर चार खेले. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इस बैटिंग ऑर्डर से खफ़ा थे. उन्होंने मैच के बाद कहा,

‘सैम करन से ओपन कराने का क्या मतलब है? प्रभसिमरन पुल करने के चक्कर में आउट हुए. मैं समझ सकता हूं कि दोनों ही प्लेयर्स ने आउट होने के लिए बहुत खतरनाक गेंदों का सामना नहीं किया. जिस गेंद ने राइली रूसो का विकेट लिया वह बेहतरीन थी. लेकिन फिर आप लिविंगस्टन को भेज देते हैं, जो फ़िनिशर का रोल प्ले करता है और इसीलिए नंबर छह पर बैटिंग करता है.’

हरभजन ने इस मैच में बेहतरीन बैटिंग के लिए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की खूब तारीफ़ की. साथ ही यह भी कहा कि मैनेजमेंट को उन्हें और ऊपर भेजना चाहिए था, क्योंकि ये लोग अच्छी फ़ॉर्म में हैं.

वीडियो: रोहित शर्म आकाश मधवाल ने कप्तान हार्दिक के साथ गलत कर दिया!

thumbnail

Advertisement

Advertisement