The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Ravindra Jadeja liked Anti Virat Rohit post on X after RCB beat CSK

हारने के बाद जडेजा की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर विराट-रोहित के खिलाफ़...

RCBvsCSK मैच खत्म हुआ. लोग घर चले गए. लेकिन Ravindra Jadeja X पर चक्कर काटने लगे. और इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा लाइक कर दिया, जिस पर अब बहुत बवाल मच रहा है.

Advertisement
Ravindra Jadeja, Siraj
जडेजा ने लाइक की ऐसी पोस्ट, बवाल मच गया (PTI)
pic
सूरज पांडेय
19 मई 2024 (Updated: 25 मई 2024, 04:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CSK वालों के लिए IPL2024 खत्म हो गया. RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 27 रन से हराकर, उन्हें वापस घर भेज दिया. और इसके साथ ही चर्चा शुरू हो गई कि क्या ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच था? अब इस बात में कितनी सच्चाई है, कोई नहीं जानता. लेकिन एक दूसरा सच सबके सामने आ गया. और इस सच को देख फ़ैन्स बहुत गुस्सा हैं.

पहले आठ में से सात मैच हारी RCB ने कमाल का कमबैक करते हुए, CSK का खेल खत्म कर दिया. और इसके बाद रविंद्र जडेजा ने X पर कुछ ऐसा किया, कि लोग गुस्सा हो गए. दरअसल जडेजा ने ज्यादा कुछ नहीं किया. उन्होंने बस एक पोस्ट लाइक की थी. लेकिन इस पोस्ट में जो बातें लिखी थीं, वो ठीक नहीं थीं. इस पोस्ट में एक CSK फ़ैन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जडेजा के प्रदर्शन की तारीफ़ की थी.

यह भी पढ़ें: गुरु कबीर खान की सीख, RCB ने ऐसे किया असंभव को संभव!

लेकिन इस तारीफ़ के साथ ही उसने विराट कोहली और रोहित शर्मा को नीचा भी दिखाया था. इस फ़ैन ने लिखा था कि रोहित और कोहली धोनी की कप्तानी में अच्छे से नहीं खेलते. जडेजा ने ये पोस्ट लाइक की. लोगों को ये बात पसंद ना आई. इस पोस्ट से इतर बात करें तो जडेजा ने इस मैच में CSK को जिताने की पूरी कोशिश की. उन्होंने 22 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.

लेकिन जडेजा की ये पारी CSK के काम नहीं आई. ये लोग 27 रन से मैच हार गए. और इस हार का बड़ा कारण बने बोलर यश दयाल. यश ने आखिरी ओवर में ना सिर्फ़ चेन्नई को जीतने से रोका, बल्कि उन्हें क्वॉलिफ़ाई करने भर के रन भी नहीं बनाने दिए. आगे जाने के लिए CSK को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे. पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने लंबा छक्का मारा. लेकिन इसके बाद बची पांच गेंदों में CSK वाले एक ही रन बना पाए. साथ में उन्होंने धोनी का विकेट भी गंवा दिया.

इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी थी. RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए. विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन और फ़ाफ़ डु प्लेसी ने कमाल की बैटिंग की. और अंत में डीके के साथ मिलकर मैक्सवेल ने टीम को बढ़िया फ़िनिश भी दे दी. इस मैच को जीतने के साथ ही RCB ने प्ले ऑफ़ के लिए क्वॉलिफ़ाई कर लिया. जबकि CSK अब अगले साल फिर से ट्राई करेगी.

वीडियो: एक ऑडियो ने...रोहित शर्मा मैच से पहले कैमरा देख हाथ जोड़ क्या अपील करने लगे?

Advertisement