ध्वनि प्रदूषण से बचाने... स्टोइनिस के शतक पर आए ये रिएक्शंस कमाल हैं
Marcus Stoinis ने चेपॉक में चेन्नई को कूट दिया. इस ऑलराउंडर ने नाबाद सेंचुरी मारते हुए चेन्नई के खिलाफ़ लखनऊ को जीत दिला दी. स्टोइनिस की इस सेंचुरी पर फ़ैन्स के साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी रिएक्ट किया.
मार्कस स्टोइनिस. लखनऊ और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर. मार्कस ने 23 अप्रैल, मंगलवार को IPL इतिहास की बेस्ट पारियों में से एक खेली. उन्होंने 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंदों पर 124 रन कूट डाले. स्टोइनिस ने अपनी पहली IPL सेंचुरी मारने के लिए कमाल का दिन और उतने ही कमाल का मैच चुना. चेपॉक में स्टोइनिस ने अकेले दम पर लखनऊ को जीत दिला दी.
स्टोइनिस पारी के पहले ही ओवर में बैटिंग पर आ गए थे. और चेन्नई वाले उन्हें अंत तक आउट नहीं कर पाए. स्टोइनिस की इस पारी ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने लिखा,
‘मार्कस स्टोइनिस ने अपना पावर गेम दिखाते हुए LSG के लिए गेम जीता. चेपॉक में इतना बड़ा स्कोर चेज़ करना कमाल का काम रहा.’
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले टॉम मूडी ने पोस्ट किया,
‘मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन पारी. पहला IPL हंड्रेड और वो भी बहुत अच्छा.’
एक यूजर ने लिखा,
'ध्वनि प्रदूषण से हमें बचाने के लिए शुक्रिया स्टोइनिस.'
यह भी पढ़ें: धोनी की टीम जीत जाती, लेकिन योद्धा अड़ गया और फिर…
एक और फ़ैन ने लिखा,
‘मार्कस स्टोइनिस. अब तक की सबसे कमाल पारी. चेन्नई के गढ़ चेपॉक में 211 चेज़ करते हुए सिर्फ़ 63 गेंदों पर 124 रन की नाबाद पारी. IPL इतिहास में हमेशा याद रहने वाली एक पारी.’
एक और फ़ैन लिखता है,
‘ये मार्कस स्टोइनिस हैं. ये ऑस्ट्रेलिया से आते हैं. इनके देश के प्लेयर्स नीली जर्सी पहनने वाले देशों को कूटने के लिए मशहूर हैं. लेकिन आज इन्होंने नीली जर्सी पहनी और पीली जर्सी वाली एक टीम को कूट दिया.’
मैच के बाद स्टोइनिस ने ब्रॉडकास्टर्स से बात की. और इस बातचीत में स्टोइनिस ने बताया कि वह मिडल ऑर्डर में क्यों बैटिंग करते हैं. स्टोइनिस बोले,
‘बहुत सारे ओपनिंग बैटर्स लाइन में हैं. इसलिए मैं उन्हें टॉप ऑर्डर में आने देता हूं. अभी मैं मिडल ऑर्डर में सेटल भी हूं. कुछ बोलर्स थे जिन्हें हमने टार्गेट किया, कुछ के खिलाफ़ हमने सावधानी बरती. निकलस पूरन ने कमाल पारी खेली. हूडा भी बेहतरीन थे.’
स्टोइनिस ने आगे कहा,
‘अंदर से तो आप हमेशा ही सोच-विचार करते रहते हैं. कुछ बोलर्स को आप पसंद करते हैं, कुछ को नहीं. मुझे नहीं लगता कि T20 गेम बदल रहा है. बड़े स्कोर बन रहे हैं, इम्पैक्ट प्लेयर ने भी गेम में एक और पहलू जोड़ा है. यह खतरनाक दिखता है.’
स्टोइनिस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है. इस बारे में वह बोले,
‘कोच के साथ मेरे बेहतरीन रिश्ते हैं. मुझे पहले से पता था कि कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलेगा. मुझे इस बात से कोई समस्या नहीं है. मैं बस खेलना चाहता हूं. मुझे कंपटिशन से प्यार है.’
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. चेन्नई ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी के दम पर 210 रन बना डाले. जवाब में लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. लेकिन नंबर तीन पर आए मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद शतक मार अपनी टीम को जिता दिया.
वीडियो: संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स वर्सेज मुंबई इंडियंस के मैच में कौन सा रिकार्ड बनाया