The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Marcus Stoinis played like a warrior and won it For Lucknow vs Chennai Ruturaj Gaikwad and Deepak Hooda praised

धोनी की टीम जीत जाती, लेकिन योद्धा अड़ गया और फिर...

Chennai vs LSG मैच में कमाल हो गया. रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी के दम पर चेन्नई ने 210 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ हार रही थी, लेकिन योद्धा मार्कस स्टोइनिस ने अकेले दम पर उन्हें जीत दिला दी.

Advertisement
Marcus Stoinis, MS Dhoni
स्टोइनिस ने धोनी के आगे से जीत छीन ली (PTI)
pic
सूरज पांडेय
23 अप्रैल 2024 (Published: 12:10 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपरकिंग्स हार गईं. वो भी अपने घर, चेपॉक में. पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 210 रन बनाए थे. लखनऊ ने तीन गेंदें बाक़ी रहते ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस 63 गेंदों पर 124 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इस हार के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ और स्टोइनिस की खूब तारीफ़ की. वह बोले,

'यह कड़वी गोली थी, लेकिन गेम अच्छा हुआ. लखनऊ ने अंत में बहुत बेहतरीन खेल दिखाया. 13-14 ओवर्स तक गेम हमारे कंट्रोल में था. लेकिन स्टोइनिस ने कमाल की पारी खेली.'

रुतुराज ने ओस को हार के कारणों में से एक बताया. वह बोले,

'इससे असर पड़ा, ओस बहुत ज्यादा पड़ रही थी और इसने हमारे स्पिनर्स को गेम से बाहर कर दिया. नहीं तो हम गेम को बेहतर कंट्रोल कर सकते थे और अंत तक ले जा सकते थे. लेकिन ये गेम का हिस्सा है. इसे कंट्रोल नहीं कर सकते.'

यह भी पढ़ें: रुतुराज ने किया वो, जो धोनी-रैना से 17 साल में ना हो पाया!

जडेजा ने इस मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग की. जबकि शिवम दुबे ने एक बार फिर से कमाल किया इनके बारे में बात करते हुए रुतुराज बोले,

'पावरप्ले में दूसरा विकेट गिरने के चलते जड्डू नंबर चार पर उतरे. हमारी सोच साफ है, अगर पावरप्ले के बाद विकेट गिरता है, तो शिवम बैटिंग करने आएंगे. हम बल्लेबाजों को बाद में आउट होने के लिए फ़ोर्स नहीं कर सकते. ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा था कि हमारा टार्गेट पर्याप्त नहीं है. यह बस ठीक ठाक था क्योंकि प्रैक्टिस सेशंस के वक्त हमने ओस देखी थी. लेकिन क्रेडिट LSG के बल्लेबाजों को भी जाता है.'

इस सीजन अभी तक अच्छा नहीं कर पाए दीपक हूडा ने इस मैच में बेहतरीन बैटिंग की. उन्होंने सिर्फ़ छह गेंदों पर 17 रन बनाए. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए हूडा बोले,

'सोच एकदम साथ थी, हमें हर ओवर में 14 रन चाहिए थे, गेंद को मारने का प्लान था. मेरे पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था. रन रेट ही ऐसा था, यहां आसान नहीं होता है. यही तो IPL है.'

स्टोइनिस को योद्धा बताते हुए हूडा ने कहा,

'वह बहुत अच्छे थे. एक योद्धा जैसे. वह दूसरे ही ओवर में क्रीज़ पर आ गए थे. उनकी पारी प्रेरक है. हम शत प्रतिशत गेम में थे और डगआउट को यक़ीन था कि हम लड़कर गेम जीतेंगे. CSK के खिलाफ़ आए इन दो पॉइंट्स ने हमारी टीम पर बड़ा अंतर डाला है.'

इससे पहले, लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सेंचुरी मारी. चेन्नई ने 20 ओवर्स में 210 रन बना डाले. जवाब में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने पहले ही ओवर में क्विंटन डि कॉक को खो दिया. 33 के टोटल पर कप्तान केएल राहुल भी आउट हो गए. लेकिन नंबर तीन पर आए मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद शतक मार अपनी टीम को जीत दिला दी. निकलस पूरन ने 15 गेंदों पर 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस जीत के बाद लखनऊ IPL 2024 Points Table में चौथे नंबर पर आ गई है.

वीडियो: संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स वर्सेज मुंबई इंडियंस के मैच में कौन सा रिकार्ड बनाया

Advertisement