The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 lose the next game smile and then repeat that nonsense again did Dale Steyn took a dig at Hardik Pandya RRvsMI

गेम हारो, मुस्कुराओ और फिर वही बकवास दोहरा दो... डेल स्टेन ने हार्दिक को सुना दिया?

Mumbai Indians का बुरा हाल जारी है. वो एक बार फिर से हार गए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ आई इस हार के बाद पूर्व साउथ अफ़्रीकी पेसर डेल स्टेन ने एक पोस्ट किया. इस पोस्ट को लोग हार्दिक पंड्या से जोड़ रहे हैं.

Advertisement
Dale Steyn, Hardik Pandya, Riyan Parag
डेल स्टेन ने हार्दिक को सुनाया? (File)
pic
सूरज पांडेय
23 अप्रैल 2024 (Updated: 24 अप्रैल 2024, 01:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डेल स्टेन गुस्सा हो गए हैं. IPL2024 के दौरान प्लेयर्स हार या जीत के बाद अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कर रहे हैं. और स्टेन को इस बात से बड़ी दिक्कत है. उन्होंने मुंबई बनाम राजस्थान मैच के बाद X पर अपने विचार जाहिर किए. दरअसल मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि ये प्लेयर्स की आलोचना का सही वक्त नहीं है.

सारे लोग प्रफ़ेशनल्स हैं. स्टेन प्लेयर्स द्वारा 'प्रोसेस पर यक़ीन करें.' 'बेसिक्स पर टिके रहें' जैसी बातें करने से गुस्सा हैं. इस बारे में स्टेन ने X पर लिखा,

'मैं वास्तव में उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब खिलाड़ी ईमानदारी से अपने मन की बात कह सकें. इसके बजाय हमने खुद को और अपने दिमाग को सामान्य सुरक्षित बात कहने वाला मूर्ख बना लिया. अगला गेम हारिए, मुस्कुराइए और फिर उसी बकवास को दोहराइए.'

यह भी पढ़ें: हार्दिक के प्रदर्शन को लेकर भारतीय दिग्गजों ने जो कहा, फैन्स काफी हद तक सहमत होंगे!

बाद मैच की करें तो पंड्या ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए. और बोलिंग में दो ओवर्स में 21 रन दे डाले. मैच के बाद मुस्कुराते हुए पंड्या बोले,

‘ओवरऑल, हमने मैदान के अंदर सही प्रदर्शन नहीं किया. और उन्होंने हमें पछाड़ दिया. गेम के बाद, प्लेयर्स की आलोचना करने का सही टाइम नहीं है. सारे लोग प्रफ़ेशनल्स हैं. उन्हें अपने रोल पता हैं. हम बस इतना कर सकते हैं कि इस गेम और अपनी ग़लतियों से सीखें. सुधार करें और पक्का करें कि हम ये दोबारा नहीं करेंगे. प्रोग्रेस बहुत महत्वपूर्ण है.

टीम के अंदर, व्यक्तिगत तौर पर हमें अपनी कमियां स्वीकारनी होंगी और शायद उन पर काम भी करना होगा. मैं बहुत ज्यादा काट-छांट में यकीन नहीं रखता हूं. मैं प्लेयर्स को सपोर्ट करना और अच्छी क्रिकेट खेलने पर फ़ोकस रखना चाहता हूं. अपने प्लांस पर डटे रहें और तय करें कि हम बेसिक ग़लतियां ना करें. क्रिकेट सिंपल है, जब तक हम इसे सिंपल रखते हैं, यह अच्छी चीज है.’

इससे पहले, हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने उनके इस फैसले को पूरी तरह से ग़लत साबित कर दिया. ईशान किशन खाता नहीं खोल पाए, रोहित शर्मा सिर्फ़ छह और सूर्यकुमार यादव 10 रन ही बना पाए. तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने 65 और 49 रन की पारियां खेल मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. तिलक ने 45 और नेहाल ने 24 गेंदों का सामना किया.

मुंबई ने बीस ओवर्स में नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए. राजस्थान के लिए संदीप ने चार ओवर्स में 18 रन देकर पांच विकेट निकाले. जबकि बोल्ट के नाम दो विकेट रहे. आवेश खान और युज़वेंद्र चहल ने एक-एक विकेट निकाला. जवाब में राजस्थान ने सिर्फ़ एक विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. यह आठ मैच में राजस्थान की सातवीं जीत थी. वो टेबल के टॉप पर हैं.

वीडियो: संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स वर्सेज मुंबई इंडियंस के मैच में कौन सा रिकार्ड बनाया

Advertisement