The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली स्वार्थी, इनका शतक पड़ गया RCB को बहुत भारी?

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया. लेकिन ये पारी फ़ैन्स को पसंद नहीं आई. फ़ैन्स ने सेल्फिश ट्रेंड करा दिया. और लिखा कि विराट ने अपनी टीम का नुकसान किया है. बता दें, ये IPL की जॉइंट सबसे स्लो सेंचुरी थी.

Advertisement
Virat Kohli scored century vs RR IPL 2024
विराट कोहली, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिफ्टी लगाने के बाद (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
6 अप्रैल 2024 (Published: 10:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली. राजस्थान के खिलाफ़ 156 के स्ट्राइक रेट से 72 गेंदों में इन्होंने 113 रन की पारी खेल दी. इसमें चार छक्के के साथ 12 चौके लगाए. विराट IPL 2024 में शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने ये शतक 67 गेंदों में पूरा किया. जोकि IPL इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक है.

विराट के साथ मनीष पांडे ने भी 67 गेंदों में शतक लगाया था. ये पारी खेलने के बाद विराट ने कहा कि पिच बैटिंग करने के लिए इतनी आसान नहीं थी. लेकिन फ़ैन्स को इससे क्या. उन्होंने ये पारी देखी और ये स्टैट्स देख सोशल मीडिया पर सेल्फिश ट्रेंड करा दिया. चलिए, आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर फ़ैन्स ने विराट के लिए क्या कहा.

एक यूज़र ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सबसे धीमे शतक का रिकॉर्ड शेयर कर दिया, 

'67 गेंद - विराट कोहली 

67 गेंद - मनीष पांडे

66 गेंद - जॉस बटलर

66 गेंद - सचिन तेंडुलकर

66 गेंद - डेविड वॉर्नर' 

ये भी पढ़ें - हार्दिक की गलती... मुंबई के खिलाफ़ मैच से पहले पंड्या के लिए क्या बोले गांगुली?

एक और यूज़र ने लिखा,

‘विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर IPL हिस्ट्री का सबसे धीमा शतक लगा दिया है. बहुत बढ़िया.’

अन्य यूज़र लिखते हैं,

‘विराट कोहली, आपका शुक्रिया. अंत तक नॉट आउट रहने के लिए और ये सुनिश्चित करने के लिए कि RCB का स्कोर 200 के पार ना जाए, जोकि इस विकेट पर अच्छा स्कोर होता.’

एक यूज़र ने कोहली के सिंगल्स पर कॉमेंट कर कहा, 

‘टीम का स्कोर घटिया था, लेकिन कोहली ने 19वें की तीन गेंदों पर लगातार सिंगल लिए ताकि शतक पूरा हो जाए. फिर इनके भक्त बोलते हैं कि हमारे प्लेयर को स्टैटपैडर और सेल्फिश मत बोलो.’

एक और यूज़र ने कॉमेंट किया,

‘कोहली मेरे फेवरेट प्लेयर्स में से एक हैं लेकिन मुझे लगता है कि आज की उनकी सेंचुरी सेल्फिश थी. बहुत धीमा खेला है RCB ने.’

एक अन्य यूज़र ने इस पारी पर अपनी राय देते हुए लिखा,

‘सबसे सेल्फिश पारी’ 

एक यूज़र ने इस पारी को सेल्फिश बताते हुए कहा,

‘67 गेंदों में 100 इस पारी को आप ’ग्रेटनेस' बता रहे हैं. जैसे कि उन्होंने इस पारी में 180 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की हो. मेरे हिसाब से ये सेल्फिश नॉक थी.'

क्रिकेट फ़ैन्स के रिएक्शन के बाद अब आपको इस पारी के बाद आया विराट का रिएक्शन भी बताते हैं. ब्रॉडकॉस्टर्स से बात करते विराट बोले,

‘विकेट बाहर से अलग दिखी थी. ऐसा लगा कि ये फ्लैट है, लेेकिन गेंद पिच में फंस रही थी. मुझे या फाफ को अंत तक बल्लेबाजी करनी थी. मुझे लगता है कि ये टोटल इस पिच पर ठीक है.’ 

अपनी बैटिंग पर कोहली बोले,

‘मैं पहले से कुछ सोच कर नहीं आता. मुझे पता था कि मैं बहुत ज्यादा आक्रामक नहीं हो सकता. बस मुझे गेंदबाजों को सही से पढ़ना होगा. यह सिर्फ परिस्थितियों में खेलने का अनुभव और परिपक्वता है. अगर यहां ड्यू आती भी है, तब भी पिच रफ़ और सूखी है, बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. मैं अश्विन की गेंद को अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पाया, मिड विकेट की तरफ स्लॉग स्वीप नहीं कर पाया. इसलिए सीधा अटैक किया.’

इसके अलावा आपको बता दें, विराट अब एक टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने RCB के लिए आठ शतक लगाए हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर सात शतक के साथ ग्लूस्टशॉ के माइकल क्लिंगर हैं. इसके साथ ही मेंस T20 क्रिकेट में विराट ने नौ शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में 11 शतक के साथ बाबर आज़म उनसे आगे हैं. और लिस्ट में टॉप पर 22 शतक के साथ क्रिस गेल हैं.

वीडियो: वर्ल्ड कप की रेस में शिवम दुबे करेंगे सूर्यकुमार जैसों का काम खराब?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement