The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ipl 2024 ishan kishan controversial dismissal vs mumbai indians fixing allegations trollers

इशान किशन के आउट होने पर मचा बवाल, लोग बोले- 'मैच फिक्सिंग ऐसी ही दिखती है...'

सनराइजर्स हैदराबाद के इशान किशन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चार गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हो रही है जिसमें फिक्सिंग का भी जिक्र किया जा रहा है.

Advertisement
ISHAN KISHAN, srh, mumbai indians
सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन के आउट होने पर विवाद हो गया है. (Photo- PTI)
pic
रिया कसाना
23 अप्रैल 2025 (Updated: 23 अप्रैल 2025, 11:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेले गए मैच में अजीब नजारा देखने को मिला. न गेंद बल्ले पर लगी, न ग्लव्स पर, न ही गेंदबाज ने कोई अपील की, लेकिन बल्लेबाज अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन लौट गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फिक्सिंग शब्द ट्रेंड करने लगा और इससे नाम जुड़ा है ईशान किशन का (Ishan Kishan).

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पारी का तीसरा ओवर लेकर आए दीपक चाहर. इस तेज गेंदबाज की बॉल लेग स्टंप के बाहर थी. ईशान किशन ने गेंद खेलने की कोशिश लेकिन वह बीट हो गए और गेंद सीधे विकेटकीपर रियान रिकलटन के हाथ में गई. चाहर मुड़े और दोबारा गेंद डालने जाने लगे.

ईशान किशन लौट गए पवेलियन

उसी समय अंपायर ने अपनी अंगुली ऊपर उठाई लेकिन उनके चेहरे पर कंफ्यूजन नजर आ रहा था. उन्होंने दो बार हाथ ऊपर किया और नीचे किया. इतने में इशान किशन पवेलियन जाने लगे तो अंपायर ने अंगुली ऊपर उठा दी. हार्दिक पंड्या ने वापस जा रहे इशान के सिर पर हाथ रखकर उनकी खेल भावना का सम्मान भी किया.

सोशल मीडिया लोगों ने कहा फिक्सर

मैदान से लौटकर जब ईशान किशन पवेलियन पहुंचे उसके बाद अल्ट्रा एज पर रीप्ले दिखाया गया. रीप्ले में दिखा कि गेंद  बल्ले से नहीं लगी और न ही ग्लव्स से लगी है. इस रीप्ले के बाद इशान जरूर निराश दिखाई दिए. लेकिन सोशल मीडिया पर फिक्सिंग शब्द ट्रेंड करने लगा. 

यह भी पढ़ें- जहीर खान से खफा थे ऋषभ पंत? हरभजन सिंह की ये बात सुन फैन्स हैरान रह जाएंगे! 
 एक यूजर ने लिखा,

एक बार का फिक्सर हमेशा फिक्सर रहता है, न बल्ला लगा था न ग्लव्स, न ही मुंबई इंडियंस की ओर से कोई अपील हुई लेकिन इशान किशन बाहर चल गए. अंपायर को देखो. मैच फिक्स्ड है, यही मेरा ट्वीट है.

एक अन्य ट्वीट में लिखा,

मैच फिक्सिंग ऐसी ही दिखती है. किसी ने अपील भी नहीं की. अंपायर वाइड देने के लिए तैयार था लेकिन अचानक अंगुली ऊपर उठाकर आउट दे दिया.

आदित्य राउत ने कहा,

कहने में दुख हो रहा है लेकिन आज का मैच फिक्स है, इशान किशन की ने अच्छी एक्टिंग नहीं की.

मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए. टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. इसके अलावा अभिनव मनोहर ने 43 रन की पारी खेली वहीं अनिकेत वर्मा ने 12 रन बनाए.मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार, दीपक चाहर ने दो, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया. इस टारगेट को मुंबई की टीम ने 15.4 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया.  रोहित शर्मा ने 70 रन बनाए जबकि सूर्या ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली.

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

Advertisement

Advertisement

()