The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 rishabh pant no execuse ambati rayudu harbhajan singh on lucknow super giants

जहीर खान से खफा थे ऋषभ पंत? हरभजन सिंह की ये बात सुन फैन्स हैरान रह जाएंगे!

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. इस मैच के खत्म होने के बाद पंत के वीडियो वायरल हुए, जिसमें वो टीम के मेंटॉर जहीर खान से थोड़े खफा नजर आ रहे हैं.

Advertisement
harbhajan singh, rishabh pant, ipl 2025
हरभजन सिंह ने ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर बयान दिया है. (Photo- PTI/Harbhajan Instagram)
pic
रिया कसाना
23 अप्रैल 2025 (Published: 09:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान Rishabh Pant का खराब फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ भी जारी रहा. पंत यहां सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और टीम का फैसला कई दिग्गजों को समझ नहीं आया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी इस फैसले को गलत बताया. हरभजन ने तो यहां तक कहा कि पंत को कुछ ऐसी चीजें कही गई, जिसके कारण मैच में उनका मूड खराब था.

ऋषभ पंत पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बना पा रहे थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सातवें नंबर पर उतरे. हरभजन सिंह के मुताबिक पंत जैसे खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने ऊपर आना चाहिए था. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा

यह फैसला किसका था. या तो टीम मैनेजमेंट का था या फिर पंत का खुद का फैसला था. पंत तिलमिलाए हुए थे, गुस्से में थे. ऐसा लग रहा था कि उन्हें कुछ कहा गया है जिसके कारण वह खुश नहीं हैं. यह मेरी सोच है कि शायद ऋषभ पंत को लेकर कुछ बात हुई, जिसके कारण मैच में उनका मूड खराब था.

हरभजन सिंह ने कहा कि अगर कप्तान खुश नहीं होगा तो टीम कैसे जीतेगी. उन्होंने कहा

हम पंत को जानते हैं. वह अच्छा बच्चा है, जो अपने बड़ों और सीनियर्स का इज्जत करता है. लेकिन क्या यह सही है? अगर वह परफॉर्म नहीं कर रहें हैं तो क्या आप उन्हें सातवें नंबर पर डिमोट कर देंगे. वह आपका कप्तान है. आप उन्हें टॉस के लिए भेजते हैं. अगर कप्तान ही खुश नहीं है तो टीम कैसे जीतेगी.

यह भी पढ़ें - शांत चेतेश्वर पुजारा का भी पंत पर गुस्सा फूटा, बोले- 'वो धोनी बनना चाहते हैं लेकिन...'

अंबाती रायुडू ने भी माना कि पंत को नीचे भेजने का फैसला सही नहीं था. उन्होंने पंत को टीम के फैसलों पर कंट्रोल करने की सलाह दी थी. रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स के फैसलों पर कंट्रोल लेना होगा. उन्हें बल्लेबाजी ऑर्डर में ऊपर आना चाहिए. वह अब और बहाने नहीं दे सकते. वह कप्तान हैं और यह कप्तानों का खेल है. हम सब यह मानते है. आगे लखनऊ सुपर जायंट्स को टीम में बदलाव करने होंगे.  मयंक यादव को टीम में लाना होगा. पंत को भी ऊपर बल्लेबाजी करने आना होगा. 

मैच के बाद ऋषभ पंत और जहीर खान के बीच बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. दोनों बातचीत में काफी गंभीर नजर आ रहे थे. रायुडू ने कहा

आप पूरी स्थिति को लेकर परेशान नजर आ रहें है. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को अब बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्हें खुद फैसले लेने होंगे. जब आप एक अच्छी टीम में होते हैं तो कई बार यह दृश्य अच्छे नहीं लगते हैं. आप हर चीज को बंद कमरे में रखना चाहते है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत के लिए बोली लगाई और 27 करोड़ रुपए में उन्हें टीम से जोड़ा. पंत IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं लेकिन इस सीजन में उनका बल्ला चल नहीं रहा है.

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement