The Lallantop
Advertisement

मैंने KKR को सफल नहीं... भावुक गौतम गंभीर ने KKR वालों से किया बहुत बड़ा वादा

Gautam Gambhir KKR लौट आए हैं. उन्होंने सीज़न की शुरुआत से पहले ही अपनी टीम से बड़ा वादा किया है. वो बोले इस साल टीम को खुश कर देंगे. साथ ही गंभीर ने यह भी कहा कि KKR ने उन्हें सफल लीडर बनाया.

Advertisement
Bharat Arun, Gautam Gambhir, Chandrakant Pandit
KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बोलिंग कोच भरत अरुण के साथ चर्चा करते गौतम गंभीर (PTI)
pic
सूरज पांडेय
18 मार्च 2024 (Updated: 18 मार्च 2024, 11:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया कहती है कि गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सफल फ़्रैंचाइज़ बनाया. लेकिन गंभीर इसका उल्टा कहते हैं. IPL2024 से पहले एक इवेंट में गंभीर ने कहा कि टीम ने उन्हें एक सफल लीडर बनाया. इसी इवेंट में उन्होंने कोलकाता को इस साल खुश करने का वादा भी किया. दो बार KKR को चैंपियन बना चुके गंभीर बोले,

'मैंने KKR को सफल नहीं बनाया, KKR ने मुझे सफल लीडर बनाया. KKR का अर्थ, पैशन, ईमानदारी, क़ुर्बानी और निस्वार्थ रहना है. आंद्रे रसल ने मुझे पैशन के बारे में बहुत सारी चीजें सिखाई. क़ुर्बानी की बात करें तो ये युवा, शर्मीला लड़का, ये बहुत चीजों से गुजरात है, रिपोर्ट हुआ, बैन लगा, वापस आया और सालों से फिर वही काम कर रहा है.

मैंने उसकी असुरक्षा देखी है, उसके साथ जिया है. वह (सुनील नरेन) आगे बढ़ता रहा और IPL इतिहास के महानतम बोलर्स में से एक बना. सबसे महान साथी, सबसे निस्वार्थ इंसान, ऐसा बंदा जिसके लिए मैं गोली खा लूं. रयान ने मुझे निस्वार्थ रहना सिखाया. जब नींव ऐसे मजबूद बंदों पर पड़ी हो, तो KKR कभी ग़लत नहीं जा सकती.'

आने वाले सीजन की बात करते हुए गंभीर बोले,

'शाहरुख खान ने मुझे वही बात बोली जो 2011 में बोली थी, जब मैंने ये टीम जॉइन की थी. यह तुम्हारी फ़्रैंचाइज़ है, इसे बना दो या मिटा दो. मैं इस बात की गारंटी लेता हूं कि जब मैं इसे छोड़ूंगा, ये और बेहतर जगह होगी.'

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में नहीं दिखेंगे असली ऋषभ पंत, दिल्ली वालों को क्या बोल चौंका गए सनी पाजी?

बता दें कि गंभीर ने सालों तक KKR की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम ने दो बार IPL खिताब जीता. गंभीर के अलावा कोई भी कप्तान KKR को खिताब नहीं जिता पाया है. गंभीर बीते दो सीजन से लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ थे. वहां टीम ने दोनों ही सीजन प्लेऑफ़ तक का सफ़र तय किया था. बीते सीजन टीम के प्रदर्शन के साथ गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. एक मैच के दौरान LSG के प्लेयर नवीन उल हक़ और विराट कोहली की लड़ाई हो गई थी.

मैच के बाद इस लड़ाई में काएल मेयर्स भी शामिल हो गए. और इसके बाद गौतम गंभीर भी इसमें आए. दोनों दिग्गजों के बीच जमकर बहस हुई. ये टॉपिक लंबे वक्त तक चर्चा का विषय रहा. बाद में नवीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए भी विराट कोहली का मजाक बनाया.

हालांकि बाद में वनडे वर्ल्ड कप मैच के दौरान विराट और नवीन ने सुलह कर ली. दोनों प्लेयर्स ने इस मामले को पीछे छोड़ आगे बढ़ने का फैसला किया था.

वीडियो: बांग्लादेशी प्लेयर्स की इन हरकतो की वजह से फिर गुस्साए श्रीलंका के खिलाड़ी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement