The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Hardik Pandya feels his Batters let him down vs KKR in Wankhede MIvsKKR

KKR से हार हार्दिक पंड्या अपनी टीम को ऐसा सुना गए!

Hardik Pandya. IPL2024 इनके लिए सही नहीं गया. Mumbai Indians की कप्तानी करते हुए ना तो इनकी बैटिंग चली और ना बोलिंग. KKR के खिलाफ़ मिली हार के बाद हार्दिक ने बल्लेबाजों को सुना दिया.

Advertisement
Hardik Pandya, Mumbai Indians
हार्दिक अपनी टीम की बैटिंग से निराश हैं (PTI)
pic
सूरज पांडेय
3 मई 2024 (Updated: 3 मई 2024, 01:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस वाले IPL2024 से बाहर हो गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ शुक्रवार, 3 मई को उन्हें सीजन की एक और हार मिली. इसके साथ ही मुंबई का IPL2024 से बाहर होना पक्का हो गया. मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. उनका ये फैसला शुरू में ठीक भी लगा.

कोलकाता वालों ने आधी टीम 57 रन पर ही खो दी. लेकिन मनीष पांडेय और वेंकटेश अय्यर ने मिलकर उन्हें 169 तक पहुंचा दिया. और अंत में ये स्कोर मुंबई के लिए काफी साबित हुआ. हालांकि, मैच के बाद हार्दिक ने अपनी बैटिंग को इस हार का जिम्मेदार ठहराया. वह बोले,

'मेरे हिसाब से जाहिर तौर पर हम अपनी बैटिंग के चलते हारे. हम पार्टनरशिप नहीं बना पाए और लगातार विकेट गंवाते रहे. T20 में अगर आप पार्टनरशिप नहीं बना पाते हैं, तो दिक्कत होती है.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए हार्दिक बोले,

'बहुत सारे सवाल हैं लेकिन इनके जवाब खोजने में वक्त लगेगा. अभी के लिए, कहने को ज्यादा कुछ नहीं है. बोलर्स ने कमाल किया था. विकेट पहली पारी के बाद थोड़ा बेहतर हो गया था. ओस आ गई थी.'

यह भी पढ़ें: हार्दिक का जलवा, भयंकर गुस्सा आंद्रे रसल ने अपना बल्ला…

हार्दिक ने ये भी बताया कि आगे का क्या प्लान है. उन्होंने कहा,

'हम बैठकर चर्चा करेंगे और देखेंगे कि क्या बेहतर कर सकते हैं. आपको लड़ते रहना होगा. मैं खुद को यही कहता हूं. कभी भी मैदान नहीं छोड़ना है, कठिन दिन आते हैं, लेकिन अच्छे दिन भी यहीं आते हैं. यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन चुनौतियां आपको बेहतर बनाती हैं.'

वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच के बाद वह बोले,

'एक प्रफ़ेशनल क्रिकेटर के रूप में मुझे लचीला रहना होगा कि मैं अपनी पारी को कैसे पेस कर सकता हूं. यह चौथी या पांचवीं बार था जब मनीष पैड करके बैठे थे. लेकिन इस बार उन्हें बैटिंग का मौका भी मिल गया. उस वक्त ये बहुत जरूरी था.'

पांडे के साथ अपनी पार्टनरशिप पर बात करते हुए अय्यर आगे बोले,

'शुरू में मैंने उनसे कहा कि विकेट से एडजस्ट करने में वक्त लगेगा. गेंद फंस रही थी और विकेट टू-पेस था. वह मुझे गाइड कर रहे थे. मैं स्मार्ट क्रिकेटर बनने की कोशिश करता हूं. उस वक्त मुझे यही लगा कि टीम को मेरी जरूरत है. इसीलिए मैंने पारी को एंकर करने का फैसला किया.'

जीत के लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के ओपनर्स फिर से फ़्लॉप रहे. ईशान किशन 13, रोहित शर्मा 11, नंबर तीन आए नमन धीर 11 रन बनाकर ही आउट हो गए. तिलक वर्मा चार, नेहाल वढेरा छह, हार्दिक पंड्या एक रन ही बना पाए. टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 35 गेंदों पर 56 रन बनाकर टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे. मुंबई वाले 18.5 ओवर्स में 145 रन पर ही सिमट गए.

वीडियो: वर्ल्ड कप सेलेक्शन मीटिंग में हार्दिक पंड्या को लेकर कौन लोग भिड़े ?

Advertisement

Advertisement

()