The Lallantop
Advertisement

बकवास मत फैलाइए... मीडिया पर भड़के CSK-MI दिग्गज की ये बात सुनी?

Ambati Rayudu. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके दिग्गज. कई दिनों से इनका एक बयान वायरल था. और अब रायुडु का दावा है कि ये फ़ेक न्यूज़ थी. उन्होंने ऐसी ख़बरें फैलाने वालों को खूब सुनाया है.

Advertisement
Ambati Rayudu, Robin Uthappa
रायुडु ने फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाने वालों को हौंका है (PTI)
25 अप्रैल 2024
Updated: 25 अप्रैल 2024 21:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया की दुनिया अजब है. यहां देखते ही देखते कुछ भी वायरल हो जाता है. कई बार वायरल होने वाली चीजों/बयानों में सच्चाई भी नहीं होती. और ऐसी चीजें/बयान सच से कहीं ज्यादा वायरल होते हैं. ऐसा ही एक बयान हाल में खूब वायरल हुआ था. इस बयान के जरिए चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के पूर्व प्लेयर अंबाती रायुडु और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच एक बहस का दावा किया गया था.

ये बयान जुड़ा था चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच हुए मैच से. इस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की सेंचुरी जड़ी. और इस सेंचुरी के दम पर लखनऊ ने चेन्नई को चेपॉक में हरा दिया. और मैच के बाद मीडिया में रायुडु का एक बयान खूब चला. इसके मुताबिक,

'बीते बरस रिटायर हुए रायुडु ने कॉमेंट्री के वक्त गायकवाड़ की कप्तानी की आलोचना की. वह बोले- 'रुतुराज ने डेथ ओवर्स में खराब फ़ील्डिंग लगाई. हमें कप्तान के रूप में यहां अनुभव की कमी साफ दिखी.'

यह भी पढ़ें: रिंकू भाई बैट मिला... सफल हुआ रिंकू का मिशन, ले ही आए विराट का बल्ला!

रिपोर्ट्स में ये भी लिखा था कि उस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू रायुडु के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे. और उन्होंने तुरंत ही रायुडु को लताड़ लगाते हुए कहा कि कैसे कामयाबी का क्रेडिट धोनी को दिया जाता है. जबकि हार के वक्त लोग उनको भूल जाते हैं. सिद्धू कहते हैं,

'अगर आप CSK की जीत का क्रेडिट धोनी को देते हैं तो हार का ठीकरा भी उन पर ही फोड़िए. धोनी आज भी मेन थिंक टैंक हैं.'

ये ख़बर खूब वायरल हुई. लोगों ने रायुडु को खूब सुनाया. अब रायुडु ने ऐसे लोगों को लताड़ा है. X पर उन्होंने लिखा,

'मैं उस दिन कॉमेंट्री भी नहीं कर रहा था. मैं अपने फ़ॉर्म पर आम तोड़ रहा था. कुछ भी लिखते वक्त जिम्मेदारी से काम लें. बकवास मत फैलाइए.'

रायुडु इससे पहले भी चर्चा में थे. उन्होंने एक बातचीत के दौरान चेन्नई और मुंबई के बीच के अंतर पर बात की थी. रायुडु ने इस बातचीत में कहा था कि कैसे उनके हिसाब से CSK का माहौल बहुत शांत है. प्रोसेस पर फ़ोकस करते हैं जबकि मुंबई वाले किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं. हालांकि बाद में रायुडु ने ये भी कहा कि उनके बयान का ग़लत अर्थ निकाला गया.

बता दें कि इस सीजन चेन्नई अभी तक पांचवें नंबर पर है. उन्होंने आठ में से चार मैच जीते हैं. जबकि मुंबई का हाल बुरा है. वह आठ में से बस तीन मैच जीत पाए हैं. और इस प्रदर्शन के चलते वो पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर हैं.

वीडियो: 'मुश्किल काम करने से बच रहे हैं हार्दिक पंड्या, बन जाएंगे मुंबई की कमजोर कड़ी' : इरफान पठान

thumbnail

Advertisement

Advertisement