Paresh Rawal ने खुद को Hera Pheri 3 से अलग कर लिया है. वो Akshay Kumar औरPriyadarshan की फिल्म में नज़र नहीं आएंगे. क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण परेश ने येफिल्म ऐन वक्त पर छोड़ दी. मगर अब परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की वजह पर बात की है.परेश रावल ने 18 मई को सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया. जिसमें बताया कि वोक्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से फिल्म से अलग नहीं हो रहे हैं. परेश रावल ने ये तोबता दिया कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी. मगर 'हेरा फेरी3' छोड़ने के पीछे क्या कारण रहा, उस पर कोई बयान नहीं दिया. परेश रावल 'हेरा-फेरी'फ्रेंचाइज़ में आइकॉनिक बाबूराव का किरदार निभाते आए हैं. देखें वीडियो.