The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Abhishek sharma on yuvraj singh angry srh vs dc

12 गेंद पर 46 रन कूटे... फिर सनराइजर्स हैदराबाद के इस बल्लेबाज को युवराज सिंह से डर क्यों लग रहा?

Delhi Capitals के खिलाफ Travis Head के साथ मिलकर Abhishek Sharma ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. बावजूद इसके अभिषेक को दिग्गज क्रिकेटर Yuvraj Singh का डर सता रहा है.

Advertisement
IPL 2024, Abhishek sharma, Yuvraj singh
अभिषेक शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धुआंधार बैटिंग की (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
21 अप्रैल 2024 (Updated: 21 अप्रैल 2024, 04:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम कमाल का क्रिकेट खेल रही है. टीम और उसके प्लेयर्स हर मैच में कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बनाते और अगले मैच में खुद तोड़ते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को हुए मुकाबले में भी टीम ने कई रिकॉर्ड्स बना डाले. खासकर मैच के शुरुआती ओवर्स में. इस दौरान ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. बावजूद इसके अभिषेक को दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का डर सता रहा है.

दरअसल अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 12 गेंद पर 46 रन कूट दिए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और छह छक्के जड़े. हालांकि IPL में इतिहास रचने से चूक गए. अभिषेक कुलदीप यादव की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे.  अगर उन्होंने 12 गेंद पर फिफ्टी पूरी की होती तो ये IPL इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी होती. मैच के बाद अपने आउट होने के तरीके को लेकर अभिषेक ने कहा,

“जिस तरह से मैं आउट हुआ, उससे युवराज सिंह मुझसे खफा होंगे लेकिन कुल मिलाकर वह मेरी प्रोग्रेस से खुश होंगे. उन्होंने काफी मेहनत की है.”

ये भी पढ़ें:  धोनी के लिए CSK प्लेयर की पत्नी का इमोशनल पोस्ट, पढ़कर पता चलता है हर कोई माही फैन क्यों!

युवराज हैं मेंटॉर

दरअसल अभिषेक के टैलेंट को निखारने में युवराज सिंह का बड़ा योगदान रहा है. अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा के मुताबिक रणजी ट्रॉफी में अभिषेक के खेल से युवराज काफी प्रभावित हुए थे और तब से ही वो अभिषेक के खेल को निखारने में उनकी मदद कर रहे हैं. कई बार गलती पर अभिषेक को उनसे डांट भी पड़ती है. अब ये डांट कैसे पड़ती है, वो भी देख लीजिए. मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों पर 63 रन की धुआंधार पारी खेलने के बावजूद अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने ट्वीट किया,

‘वाह सर अभिषेक वाह. कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गज़ब शॉट लगाया. लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है.’

IPL में धूम मचा रहे अभिषेक

अभिषेक शर्मा की बात करें तो वो IPL 2024 में अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लेफ्ट हैंड के बैटर ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 215.97 की स्ट्राइक रेट से कुल 257 रन हैं. वहीं अब तक अभिषेक ने अपने IPL करियर में 54 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 149.54 की स्ट्राइक रेट से कुल 1,150 रन है.

Advertisement

Advertisement

()