The Lallantop
Advertisement

धोनी के लिए CSK प्लेयर की पत्नी का इमोशनल पोस्ट, पढ़कर पता चलता है हर कोई माही फैन क्यों!

Shivam Dube की पत्नी Anjum Khan ने हाल ही में MS Dhoni से मुलाकात की. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखी है.

Advertisement
IPL 2024, Anjum khan, shivam dube
शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान ने धोनी के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट (फोटो: Insta/anjum1786)
pic
रविराज भारद्वाज
21 अप्रैल 2024 (Updated: 21 अप्रैल 2024, 02:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का बल्ला खूब गरज रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स हारे या जीते माही की धुआंधार बैटिंग को देख फैन्स तृप्त हुए जा रहे हैं. धोनी जब ग्राउंड पर बैटिंग के लिए आते हैं तो स्टेडियम में शोर का लेवल कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. चाहे CSK का सपोर्टर हो या दूसरे खेमे का बल्ले के साथ धोनी की झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. बेताबी तो धोनी से मिलने की भी रहती है. फैन्स के लिए धोनी से मिलना किसी सपने से कम नहीं है. लेकिन जितने उनके फैन्स है, सबसे मिलना तो संभव है नहीं. पर इन दिनों चेन्नई का मिडिल ऑर्डर संभाल रहे भरोसेमंद शिवम दुबे (Shivam Dube) की पत्नी अंजुम खान (Anjum Khan) का ये सपना पूरा हो गया. उन्होंने माही से मिलने के बाद एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा.

20 अप्रैल को अंजुम खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनके साथ शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अंजुम ने लिखा,

‘धोनी. ये नाम मैंने एक न्यूज चैनल पर सुना था...जब उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. उसके पहले मुझे क्रिकेट पसंद था पर इतना नहीं कि मैं देखती रहूं. मैं उस न्यूज चैनल पर रुक गई, नहीं पता था क्यूं, पर मैंने पूरा इंटरव्यू देख लिया. वो इंटरव्यू नॉर्मल नहीं था. एक कनेक्शन, एक इमोशन जुड़ गया था और मैंने क्रिकेट पूरी तरह से फॉलो करना शुरू कर दिया. तब से जब तक धोनी इंडिया टीम में थे, कोई मैच मिस नहीं किया. मेरे लिए धोनी मतलब क्रिकेट और क्रिकेट मतलब धोनी...सॉरी. मैं धोनी के साथ 'सर' नहीं लगा रही. यही तो उनकी रिस्पेक्ट है कि बच्चा-बच्चा उनको माही, धोनी बुलाता है. CSK में आने के बाद थाला बुलाता है. सच में वो एक इमोशन हैं. अभी भी मैं पूरी इमोशनल हूं.'

अंजुम ने आगे लिखा,

‘आज मैं धोनी से मिल सकती हूं, ये भरोसा नहीं होता है मुझे...पर शायद वो कहीं ना कहीं इतनी स्ट्रॉन्ग फीलिंग थी कि मेरी दुआ अल्लाह ने पूरी की है. और जरिया उसने शिवम को बनाया है. थैंक्यू शिवम. जितना शोर शिवम के लिए के लिए करती हूं मैच में, उतना ही माही के लिए. शायद थोड़ा ज्यादा ही, क्योंकि वो अलग इमोशन हैं. और शिवम जानता है कि वो क्या हैं मेरे लिए. मुझे अभी भी वो स्क्रीन पर दिखते हैं तो बहुत शोर करती हूं. जैसे सब करते हैं. एक डर होता है कि बचपन से जो पसंद था, वो रियल लाइफ में भी कैसा इंसान होगा. कहीं वो अलग तो नहीं होगा पर धोनी कितने अच्छे इंसान हैं, यह उनसे मिलकर समझा. मेरा तो सपना था कि शिवम उनकी टीम में खेले, क्योंकि उनसे कितना कुछ सीखा जा सकता है.’

शिवम दुबे साल 2022 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. उन्होंने इस दौरान धुआंधार बैटिंग की है. IPL 2022 में शिवम ने 11 मैच में 156.22 की स्ट्राइक रेट से कुल 289 रन, जबकि IPL 2023 में 16 मैच में 158.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 418 रन बनाए. इस सीजन शिवम और भी बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं. वो अब तक 7 मैच में 157.05 की धुआंधार स्ट्राइक रेट से कुल 245 रन कूट चुके हैं. वहीं, धोनी की बात करें तो IPL 2024 में उन्हें ज्यादा बैटिंग का मौका मिला नहीं है. लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने कमाल कर दिया है. धोनी ने इस सीजन 7 मुकाबले में 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 255.88 का रहा है. धोनी DC के खिलाफ 16 बॉल पर 37 रन, मुंबई के खिलाफ 4 गेंद पर 20 रन जबकि LSG के खिलाफ 9 गेंद पर 28 रन कूट चुके हैं.

वीडियो: लखनऊ से हार कर किसे सुना गए कप्तान रुतुराज गायकवाड़?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement