इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन चालू है. इस बार टूर्नामेंट में कई नई चीजें दिखरही हैं. और इन नई चीजों में भोजपुरी कॉमेंट्री भी शामिल है. टूर्नामेंट के पहले हीमैच में भोजपुरी कॉमेंट्री ने माहौल सेट कर दिया. इस मैच में गुजरात ने चेन्नई कोमात दी. रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल किया.