नवीन उल हक़. ये अफ़ग़ान प्लेयर इस वक्त भारत में राशिद से भी ज्यादा चर्चा में है.ये अलग बात है कि इस चर्चा का कारण उनका प्रदर्शन ना होकर, उनका व्यवहार इत्यादिहै. नवीन की विराट कोहली के साथ कहासुनी हो गई थी. बाद में इस कहासुनी में गौतमगंभीर भी आए. और मामला बढ़ गया.