मुंबई की टीम IPL2023 से बाहर हो गई. क्वॉलिफायर टू में उन्हें गुजरात ने 62 रन सेहराया. इस हार में फ़ैन्स ने एक चीज नोटिस की. मुंबई के ओपनर ईशान किशन इस मैच मेंबैटिंग करने नहीं आए. और इसके बावजूद मुंबई के लिए पूरे ग्यारह प्लेयर्स ने बैटिंगकी.