हार्दिक पंड्या. बीते IPL के आखिरी मैच से इस IPL के पहले मैच तक. खुश रहने वालेकुछ चुनिंदा लोगों में से एक. हार्दिक की टीम ने पिछले एडिशन का फाइनल जीता था. औरइस बार भी उन्होंने जीत से शुरुआत की है. हार्दिक की गुजरात टाइटंस ने IPL2023 केपहले मैच में एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया. इस जीत केबाद हार्दिक ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा,