चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2023 में जीत हासिल की है. महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में CSK ने अब पांच IPL ट्रॉफ़ीज जीत ली हैं.आशंका थी धोनी IPL का ये सीजन ख़त्म होने के साथ ही क्रिकेट से संन्यास लेने वालेहैं. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी इसमें वक़्त है. CSK की इस जीत के बाद कईदिग्गज खिलाड़ियों ने धोनी और उनकी टीम को बधाई दी. इसी कड़ी में अब CSK कीप्रिंसिपल स्पॉन्सर कंपनी इंडिया सीमेंट्स के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर,N. श्रीनिवासन ने भी धोनी को बधाई दी है.