The Lallantop
Advertisement

लियोनेल मेसी रिकॉर्ड दर्शकों के सामने कर गए ऐसी गलती, खुद उन्हें भी नहीं हुआ विश्वास!

Inter Miami के Lionel Messi फ्री किक पर Chicago Fire के खि‍लाफ गोल करने से चूक गए. 37 साल के स्टार स्ट्राइकर को देखने के लिए रिकॉर्ड 62358 लोग जुटे थे.

Advertisement
Lionel Messi, Inter Miami, Argentina, Kerala, Messi in India, Chicago Fire, Major League Soccer
मैच के दौरान मेसी फ्री किक पर गोल करने से चूके. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
14 अप्रैल 2025 (Published: 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का क्रेज पूरी दुनियाभर में है. वह जहां भी खेलने उतरते हैं दर्शकों की भीड़ उमड़ जाती है. अर्जेंटीना के 37 साल के स्टार स्ट्राइकर वर्तमान में मेजर लीग सॉकर (MLS) में खेलते हैं. वह इंटर मियामी (Inter Miami) क्लब के लिए खेलते हैं. 13 अप्रैल को शिकागो में उन्हें खेलते देखने के लिए रिकॉर्ड 62,358 दर्शक जुटे. सभी को उम्मीद थी कि मेसी को वे लाइव गोल करते देखेंगे. लेकिन मेसी ने मैच में ऐसी गलती कर दी. अब उन्हें खुद विश्वास नहीं हो रहा है!

श‍िकागो में मेसी ने खूब एंटरटेन किया

दरअसल, ये मुकाबला श‍िकागो फायर (Chicago Fire) क्लब और इंटर मियामी के बीच था. मैच के दौरान मेसी ने फ्री किक पर दो बार शानदार शॉट लगाए. लेकिन फुटबॉल दोनों बार श‍िकागो फायर के गोलकीपर क्रिस ब्रैडी के हाथों से छूते हुए गोल पोस्ट से टकराई और बाहर चली गई. इसके बाद मेसी का रिएक्शन वायरल हो रहा है. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि दोनों बार गोल नहीं हो पाया. इनमें से एक शॉट गोल में बदलता तो ये मेसी के अब तक के बेस्ट गोल में से एक होता. भले ही वह मैच में गोल नहीं कर सके. सोल्जर फील्ड में पहुंचे रिकॉर्ड दर्शकों को उन्होंने खूब एंटरटेन किया. मेसी ने मैच में 4 और अवसर बनाए. उनके अलावा उनकी टीम के साथी सुआरेज ने भी एक मौका गंवाया. इंटर मियामी पूरे मैच में शि‍कागो पर हावी भी रही. लेक‍िन, अंत में नतीजा 0-0 रहा. यह इस सीजन में पहला मैच था जब इंटर मियामी गोल नहीं कर सकी. टीम अब तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है.

अक्टूबर में इंडिया आने वाले हैं मेसी

मेसी का क्रेज इंडिया में भी कम नहीं है. इस बार अक्टूबर में वह 14 साल बाद फि‍र इंडि‍या आ रहे हैं. उनकी नेशनल टीम अर्जेंटीना को दो एग्जीबिशन मैच केरल के कोच्चि में खेलना है. केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर वी अब्दुरहिमान ने भी इसकी पुष्टि की थी. इससे पहले मेसी 2011 में इंडिया आए थे. तब उन्होंने वेनेजुएला के खिलाफ कोलकाता में वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच खेला था.

वीडियो: Gujrat Titans के खिलाफ भी जारी रहा Rishabh Pant का फ्लॉप शो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement