The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IndvsPak: Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Virat Kohli praised by cricketers, Shoaib Malik says we missed Shaheen Afridi

भारत-पाकिस्तान मैच पर सबसे सही बात डिविलियर्स और शोएब मलिक ने बोली है!

डी विलियर्स ने विराट के लिए फिर कुछ कहा है.

Advertisement
Asia Cup Hardik Pandya India vs Pakistan
इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
29 अगस्त 2022 (Updated: 29 अगस्त 2022, 05:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान (India vs Pakistan). इस मेगा क्लैश को टीम इंडिया ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया है. हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर टीम इंडिया को मैच जिताया है. इससे पहले विराट कोहली, रविंद्र जडेजा ने भी टीम इंडिया के लिए सेंसिबल पारियां खेली थीं.

इस रोमांचक मुकाबले में आई इन पारियों की लगातार चर्चा हो रही है. कई दिग्गज़ खिलाड़ी इस मैच और इसमें खेले खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे है. और इस लिस्ट में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के साथ कई नाम शामिल है. डी विलियर्स ने ट्वीट कर टीम इंडिया और विराट कोहली को बधाई दी है. उन्होंने लिखा,

‘क्रिकेट का बढ़िया गेम. दो अच्छे बोलिंग अटैक के साथ ट्रिकी विकेट. इंडिया को बधाई और 100वें मैच के लिए बहुत बढ़िया विराट.’

इनके साथ BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी टीम की तारीफ़ की. उन्होंने ट्वीट किया,

‘टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए अच्छा रिज़ल्ट. टाइट परिस्थिति में बहुत संयम.’

पूर्व इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा,

‘ये मैच प्रेशर में फॉस्ट बॉलर्स की फिटनेस पर आ गया. हालांकि दोनों ही टीम्स के पेसर्स ने अच्छी गेंदबाजी की. हार्दिक पंड्या की तरफ से महत्वपूर्ण पारी, वो अंत तक क्रीज़ पर रहे और हमारे लिए फिनिशिंग लाइन क्रॉस की. जडेजा और विराट ने उनका अच्छा साथ दिया. इस रोमांचक मुकाबले को जीतने के लिए बधाई.’ 

इंडियन टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा,

‘इंडिया को फिनिशिंग लाइन तक पहुंचाने के लिए T20 के बेस्ट T20 ऑलराउंडर की जरुरत थी.’ 

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने साल 2021 में हुए T20 वर्ल्ड कप का ज़िक्र करते हुए ट्वीट किया,

‘हार के बाद जो जीत आए उसका मज़ा हमेशा दोगुना होता है. इंडिया इंडिया.'

कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी टीम इंडिया को मैच जीतने की बधाई दी. साथ में उन्होंने हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा,

‘इस इंडियन T20 टीम में बहुत गहराई है. जल्दी आए तीन बड़े विकेट्स का गिरना अब बल्लेबाजी के ढहने जैसा नहीं है. टीम इंडिया को बधाई. हार्दिक के लिए आजकल सिर्फ एक शब्द काम कर रहा है- अवास्तविक’ 

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,

‘मुझे लगता है हम फील्ड पर जिस खिलाड़ी को मिस कर रहे हैं, वो शाहीन शाह अफरीदी हैं.’

बता दें, पाकिस्तान के बाद अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 31 अगस्त को हॉन्ग-कॉन्ग से होगा.

जिस टीम के लिए डर रहे हो, वही टीम एशिया कप डिफेंड कर लेगी!

Advertisement